दोस्तो बॉलीवुड अभिनेता
सोनू सूद अपने अभिनय के लिए तो जाने जाते है लेकिन अपनी दरियादिली की वजह से उन्होंने लोगो के दिलो में अपने लिए खास जगह बनाई है ।लोग अभिनेता सोनू सूद का बहुत सम्मान करते है । सोनू अक्सर जरूरतमंदों की मदद करते आए है ।इन दिनों भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे अभिनेता सोनू सूद ने एक शख्स की मदद कि है लेकिन इस बार सोनू सूद ने मदद करने के बाद शख्स से कर डाली ये डिमांड।इस मामले से जुड़ी पूरी खबर जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
अब सोनू सूद
ने आर्थिक रूप से पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के एक शख्स की मदद की ताकि वह एक फूड स्टॉल खोल सके.आराधना राठौड़ द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई एक पोस्ट में सोनू सूद के नाम पर शख्स के खाने का स्टॉल दिखाया गया है. छोटा लेकिन साफ-सुथरा रखा हुआ स्टॉल सूद के परोपकारी कार्यों में से एक है जिसने एक शख्स को अपने पैरों पर वापस खड़ा करने में मदद की.
शुक्र है देश में ग़रीबों के आंसू पोंछने वाला कोई तो है ,रियल हीरो @sonusood🇮🇳 भाई साहब शानदार 👌👌@FcSonuSood pic.twitter.com/wKpSNfnpZZ
— Sonu Sharma (Journalist) (@jr_sonusharma) June 25, 2022
भाई से कहो कभी हमें भी नान खिलाओ❤️ https://t.co/STQ4VKKqET
— sonu sood (@SonuSood) June 25, 2022