बॉलीवुड स्टार्स हैं खाने के बहुत ही शौक़ीन, किसी को मगरमच्छ का मांस तो किसी को दाल चावल है पसंद

अपने आम जिंदगी में हर हर कोई अलग-अलग तरह के खाना खाने के काफी शौकीन होते हैं, और हर किसी का कोई न कोई फेवरेट डिश जरूर होता है, जिसे वो खाना बेहद ही पसंद करते हैं. और आम लोगों की तरह बॉलीवुड के स्टार्स भी खाने के काफी शौकीन हैं, तो आज हम आपको आपके फेवरेट स्टार के फेवरेट दिश के बारे में बताएगें.

सोनम कपूर

ऐक्ट्रिस सोनम कपूर खाने की काफी शौकीन हैं, लेकिन घर के खाने के बदले इन्हें स्ट्रीट फूड्स ज्यादा पसंद है, और सड़क के किनारे मिलने वाली चाट और पाव भाजी जैसे चीजें इनकी फेवरेट है.

करीना कपूर

अगर बॉलीवुड ऐक्ट्रिस करीना कपूर की बात करें तो उनकी फेवरेट दिश घर की बनी दाल चावल है, और वो हमेशा घर की बनी दाल चावल ही खाती हैं.

आल्य भट्ट

वैसे तो बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट को इंडियन फूड्स, रसगुल्ले और गुलाब जामुन बहुत पसंद है, लेकिन इसके साथ ही वो चाइनीज और गुजराती खाना खाने की बेहद शौकीन हैं.

शाहिद कपूर

बॉलीवुड ऐक्टर शहीद कपूर की फेवरेट दिश की बात करें उन्हें घर पर बनी राजमा-चावल बहुत पसंद है, और इसे वह बड़े शौक से खाते हैं.

रणवीर कपूर

अगर रणबीर कपूर की बात करें उनकी फेवरेट दिश इंडियन मिजाज़ के लोगों से थोड़ी अलग है, बता दें रणबीर कपूर को मगरमच्छ का मांस खाना बहुत अच्छा लागत है, और ऐसा हम नहीं कह रहे ब्लकि एक इंटरव्यू में खुद रणबीर कपूर ने इस बात का जिक्र किया था.

शाहरुख़ खान

बता दें बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाने जाने वाले शाहरुख खान की फेवरेट डिश की बात करें उन्हें तंदूरी चिकन खाना बहुत पसंद है.

अक्षय कुमार

बता दें अक्षय कुमार अपने हेल्थ का काफी ख्याल रखते हैं, जिसको लेकर वो सिर्फ हरी सब्जियां ही खाना पसंद करते हैं.

सलमान खान

लीवुड के दबंग भाईजान यानी सलमान भाई के खाने की बात करें तो इन्हें अपनी माँ के हाथों से बनी चिकन खाना बहुत पसंद है.

अमिताभ बच्चन

अगर बात करें बिग-बी तो आपने हेल्थ का ख्याल रखते हुए घर का सिम्पल खाना खाना ही उन्हें पसंद है, जिसमें दूध, एग भूर्जी, दाल, रोटी, चावल और सब्ज़ी जैसी चीजें शामिल हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here