महाकालेश्वर मंदिर में फिल्मी सॉन्ग पर वीडियो बनाने वाली युवती आई सामने बताई सच्चाई…

हाल ही में महाकाल मंदिर परिसर में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में फिल्मी गाने के साथ एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया और यह वीडियो तुरंत वायरल हो गया जिसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई और गुस्से में आकर कहा कि यह सब श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है । उन्होंने इसके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने इस बात को जब दर्ज कराया तो जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में संज्ञान लिया है । उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का परीक्षण होगा साथी किन परिस्थितियों और कहां पर यह वीडियो शूट किए गए हैं इसकी भी जांच की जाएगी और उसको देखते हुए इस पर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि इस वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है और खबर है कि इस युवती की पहचान हो गई है और युवती का नाम शालिनी वर्मा बताया गया है। लेकिन छात्र संगठन एबीवीपी में संगठन मंत्री शालिनी वर्मा ने अपनी सफाई में कहा है कि उसके वीडियो को एडिट कर दूसरे अकाउंट पर पोस्ट किया गया है और वीडियो 1 साल पुराना है। उनका कहना है कि इस वीडियो में फिल्मी गाने डाल दिए गए हैं और किसी दूसरे अकाउंट से पोस्ट कर दिया गया है जिसकी भनक उन्हें उन्हें नहीं लगी थी किसी शिवांगी नाम के अकाउंट से वीडियो पोस्ट हुआ है इस बात का पता चलते ही शालिनी ने कहा कि ,“हम समाज सेवा के क्षेत्र में हैं इसीलिए हमारी सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर्स है और इसको लेकर किसी ने जानबूझकर ये वीडियो एडिट किया है और हमारे खिलाफ लोगों को भड़काने की साजिश रची गई है।”

उन्होंने इस वीडियो रील की जांच की मांग खुद भी की है, शालिनी वर्मा ने यह भी बताया कि इस वीडियो को लेकर उन्होंने उज्जैन पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस वीडियो की शुरुआत में सारे नहीं वर्मा महाकालेश्वर मंदिर किस मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करती हुई नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here