इस छोटी से कंपनी को अडानी ग्रीन के तरफ से मिला बड़ा ऑफर , शेयर में नजर आई भरी उछाल

आज हम आपको पवनचक्की निर्माता कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के बारे में बताने जा रहें, जिनको एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है, वह भी एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी की कंपनी से।ख़ास बात यह है, कि यह ऑर्डर से कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ रहें हैं। रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे। कंपनी का करीब 6 फीसदी तक उछल गए। एक झटके में कंपनी का मार्केट वैल्यू में तेज़ी होता नज़र आया।

ऑर्डर की बात करें तो Suzlon ko अडानी ग्रीन एनर्जी से कुल 48.3 मेगावाट की पवन टर्बाइनों का ठेका मिला है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी। मंगलवार को कंपनी की ओर से इस संबंध में जानकारी साझा की गई। इसके कारण कंपनी एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर टावर के साथ अपने पवन टर्बाइन जनरेटर की 23 इकाइयां स्थापित करने जा रहीं है, जानकारी के अनुसार प्रत्येक की रेटेड क्षमता 2.1 मेगावाट होगी। शेयरों में तेज़ी देखने को मिलीं, दिन के कारोबार के वक्त Suzlon Energy के शेयर का कीमत 5.89 फीसदी की उछाल के साथ 7.90 रुपये हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कंपनी के शेयर 7.46 रुपये पर बंद हुई थीं। स्टॉक्स में तेजी थोड़ी थम गई और अंत में कंपनी के शेयर 3.36 फीसदी की तेजी लेते हुए 7.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

इन सब के बीच ख़ास बात यह थीं, की कंपनी का MCap के अनुसार सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आई तेजी सुजलॉन एनर्जी के मार्केट कैप पर दिखा। कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,836 करोड़ रुपये बढ़ गया और एक हफ्ते में ही शेयरों में 9.28 फीसदी की तेजी हुई। आपको यह बता दें, शेयर बाज़ार में सेंसेक्स-निफ्टी अच्छे बढ़त के साथ बंद हुई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को कारोबार के अंत में बॉम् स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 549.62 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 58,960.60 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.15 अंक या 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,486.95 के स्तर पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here