9000 के यह चप्पल देख हो जायेंगे, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा , ढेड़ सो रुपया देगा !

आप सभी ने चप्पल की कीमत काफ़ी सस्ती सुनी होंगी, पर आज हम आपको एक ऐसी लग्जरी फैशन ब्रांड कीमत की चप्पल के बारे में बताने जा रहें जो हाल में काफ़ी चर्चा में है। आपको बता दें, इस चप्पल की कीमत 9000 रुपए की बताई जा रहीं हैं। कई लोगों ने इस कंपनी के इस चप्पल की कीमत और इसके लुक को देखकर इस पर मीम्स भी बनाए और इसकी आलोचना भी की।

सोशल मीडिया यूजर्स इसकी कीमत सुन हैरान हैं। कुछ यूजर्स ने इसकी आलोचना की। तो कुछ यूजर्स ने लिखा EMI से इसको ख़रीदा जा सकता है?अक्सर ही बड़ी कंपनी अपने प्रॉडक्ट को कुछ अलग अंदाज में लॉन्च करते हैं। इसी कारण से लोग उस प्रोडक्ट को तुरंत ख़रीद लेते हैं। पर आपको बता दें, ह्यूगो बॉस की चप्पल की तुलना लोग ‘सामान्य बाथरूम चप्पल’ से कर रहे है, और ख़ास बात यह रहीं की इस चप्पल की darveys वेबसाइट पर कीमत 54 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 8990 रुपए में बताई जा रहीं हैं।

उपयुक्त मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ह्यूगो बॉस की इस चप्पल का फोटो ट्विटर यूजर ने शेयर किया, तुरंत ही यह पोस्ट वायरल हो गए, और लोग ने इस कंपनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

कई लोगों ने मजेदार मीम भी शेयर किए. कुछ यूजर ने लिखा यह तो 150 रुपए देंगे तो दूसरे यूजर ने लिखा 150 भी ज्यादा हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि भोपाल में ये 89 रुपए में मिल जाएंगी। एक यूजर ने लिखा कि इससे अच्छी तो 100 रुपए की पैरागॉन चप्पल हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर वह करोड़पति भी बन गईं तो भी उनके लिए यह कीमत बहुत ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here