कभी धोते थे ढाबे पर बर्तन आज है 40 रेस्टोरेंट के मालिक

आप सब ने ऐसे बहुत

से लोगों को देखा है जो अपने सपनों को हासिल करने के लिए छोटा-मोटा काम किया करते थे और हमें बड़ा आदमी बनने के लिए छोटे-छोटे काम करने पड़ते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी अभिनेता बनने से पहले एक शेफ थे लेकिन आज वह करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं आज हम जिस व्यक्ति के बारे में आपको बताने जा रहे हैं . उसने अपने जीवन की शुरुआती दिनों में एक ढाबे पर बर्तन धोकर की थी आज उस व्यक्ति ने खुद का व्यवसाय खोल लिया है और करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी बन गए हैं.

आपको बता दें कि ढाबे पर बर्तन धोने वाले इस व्यक्ति की वर्तमान में कुल दौलत 175 करोड रुपए की है अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है ढाबे में बर्तन धोने वाला कैसे करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन सकता है . तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से आपकी कशमकश को दूर करते हैं.

पिता के डर से घर छोड़ कर चले गए थे अपने सपनों के शहर मुंबई

जिस व्यक्ति के बारे में हम बात कर रहे हैं , वह कोई और नहीं केरल राज्य के रहने वाले जयराम हैं . जय राम जी ने 24 साल की ही उम्र में अपना घर छोड़ दिया था पूछने पर जयराम जी ने बताया कि उनके पिताजी का व्यवहार उनके प्रति बहुत ही खराब था . और वह आठवीं कक्षा में फेल हो गए थे जय राम जी को इस चीज की भनक थी कि उनके पिता से उनको बहुत डांट पड़ने वाली है इसी के भय से जय राम ने उसी दिन केरल को छोड़ दिया और मुंबई आ गए.

मुंबई आने के बाद

जयराम ने एक ढाबे पर बर्तन धोने का काम किया और उनको यह नौकरी कुछ खास अच्छी भी नहीं लगी थी क्योंकि उनको जीवन में कुछ बड़ा करना है जय राम जी ने धैर्य रखा और धीरे धीरे एक राष्ट्र के मैनेजर बन गए फिर उन्होंने अपनी खुद की दुकान खोलने की सोची जय राम जी ने दिल्ली में खुद की इडली सांभर का रास्ता खोला जिसका नाम उन्होंने सागर रखा1 महीने में ही यह रेस्टोरेंट अच्छे से चलने लगा फिर 5 साल बाद जयराम ने एक और रेस्टोरेंट खोला जिसका नाम उन्होंने सागर रत्ना रखा.

वर्तमान समय में जय राम जी की सागर रत्न नाम से पूरी दुनिया में लगभग 40 से भी ज्यादा शाखाएं हैं . एक रिपोर्ट के मुताबिक जय राम जी का सालाना टर्नओवर लगभग 175 करोड रुपए का होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here