पवनदीप राजन की बहन की शादी में अरुणिता कांजीलाल ने बांधा समा

टीवी पर्दे का फेमस रियलिटी शो

इंडियन आइडल 12 दर्शकों के दिल में खास मुकाम प्राप्त किया इस सीजन में काफी कंटेस्टेंट आए.उन्होंने अपने शानदार अभिनय से अपने सिंगिंग से दर्शकों का जजेज़ का सभी का दिल जीत लिया था.इन्हीं में से पवनदीप ने इंडियन आईडल 12 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. वही उनकी खास दोस्त अरुणिता कांजीलाल जो कि काफी ज्यादा अच्छी कंटेस्टेंट थी उन्होंने भी काफी अच्छा अपना गायकी का हुनर दिखाया था. अब अरूणिता सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि विनर पवनदीप की बहन की शादी में उन्होंने ता कांजीलाल पहुंची हैं उन्हीं से जुड़ी हम जानकारी अब से साझा करने जा रहे हैं.

आपको बता दें इंडियन आइडल 12

के विजेता पवनदीप राजन की बहन की शादी में अरुणिता कांजीलाल भी पहुंचीं. विवाह समारोह की तस्वीरें उनके फैन्स पेजेज पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पवनदीप की बहन चांदनी की शादी उत्तराखंड में थी. अरुणिता ने वहां पहुंचकर शादी की सारी रस्मों में हिस्सा लिया. वह दुलहन के साथ हर जगह प्रमुखता से दिखाई दीं. हल्दी की रस्म के दौरान पवनदीप की बहन ने अरुणिता को भी हल्दी लगा दी और साथ में पोज दिए. संगीत सेरिमनी में पवनदीप ने परफॉर्म किया उस समय अरुणिता भी उनके साथ थीं. शादी के फंक्शन के वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहे हैं.

खबरों के अनुसार

पवनदीप राजन की बहन चांदनी की शादी उनके होमटाउन चम्पावत में थी. इस शुभ अवसर पर उनकी करीबी दोस्त अरुणिता कांजीलाल भी पहुंची.अरुणिता का काफी अच्छा तालमेल है पवनदीप के परिवार से.उनकी बहन ज्योति भी अरुणिता की दोस्त हैं. अरुणिता ने शादी की रस्मों में परिवार के सदस्य की तरह हिस्सा लिया था.हल्दी के दौरान वह पीले सूट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पवनदीप की बहन को हल्दी लगाई. दोनों ने साथ में पोज दिए.

वही सिंगर पवनदीप की बहन की जयमाला के समय भी अरुणिता दुलहन के साथ थीं.पवनदीप फूलों का चादर लेकर चल रहे थे.संगीत के समय पवनदीप ने गाना गाया.अरुणिता उनके साथ थीं. वहीं कहीं-कहीं अरुणिता दुलहन का शॉल ठीक करती भी दिखीं.

आपकी जानकारी

के लिए बता दें इंडियन आइडल 12 सीजन में पवनदीप और अरूणिता कांजीलाल की दोस्ती के चर्चे खूब सुर्खियों में बने रहे.दोनों के अफेयर की खबरें भी चर्चा का विषय रही.इसी सबके चलते अरूणिता कांजीलाल के परिवार वालों की नाराजगी भी सामने आई.लेकिन दोनों की दोस्ती आज भी वैसी ही बनी हुई है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here