जम्मू कश्मीर के शोपियां में
मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों को ढेर कर दिया है. ये मुठभेड़ कांजीलुर क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में मारे गए एक आतंकी की पहचान जान मोहम्मद लोन के तौर पर हुई है. जो शोपियां का ही रहने वाला था.
वो कुलगाम जिले में हुई बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था. जबकि दूसरे आतंकी की पहचान तुफैल गनाई के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से बताया है, ‘शोपियां में मारे गए एक आतंकी की पहचान जान मोहम्मद लोन के तौर पर हुई है.
आतंकवाद से जुडे़ अपराधों के अलावा
वह हाव में ही 2 जून, 2022 को कुलगाम जिले में हुई बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था.’ इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी कश्मीर जिले के अरेह मोहनपोरा ब्रांच के इल्लाकी देहाती बैंक के मैनेजर विजय कुमार बेनिवाल की दिन दहाड़े आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बेनिवाल राजस्थान के हनुमानगढ़ के निवासी थी.
आजीपी कश्मीर ने कहा, बैंक मैनेजर विजय कुमार पर हमला हुआ था. जब हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो जान मोहम्मद का चेहरा मैच हो गया- जो शोपियां का आतंकी था. उसके परिवार को फोन किया गया और उन्होंने पुष्टि की कि वह उनका ही बेटा है. शोपियां की मुठभेड़ में दोनों आतंकी जान मोहम्मद लोन और तुफैल गनाई मारे गए हैं.
तेजी से बढ़ रहीं टार्गेट किलिंग
एक सिक्योरिटी कैमरा फुटेज में आतंकी बैंक के अंदर आते हुए दिखते हैं और बैंक मैनेजर को गोली मार देते हैं. बेनिवाल ऐसे आठवें शख्स हैं, जिनकी 1 मई के बाद टार्गेट किलिंग की गई है. वह ऐसे तीसरे गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी भी हैं, जिन्हें आतंकियों ने टार्गेट किलिंग कर मारा है.
हाल में तेजी से बढ़ी टार्गेट किलिंग में कश्मीरी पंडितों, हिंदू प्रवासियों और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है. जिसके चलते ये लोग घाटी से जाने को मजबूर हो गए हैं. जबकि कई ने मांग की है कि जब तक सुरक्षा स्थिति में सुधार नहीं आ जाता, तब तक इन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाए.
बीती रात को ही ये खबर
भी आई थी कि श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक समेत लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों आतंकी एक समूह का हिस्सा था, जो अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की योजना बना रहे थे.
अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मारे गए आतंकियों की पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद के रहने वाले अब्दुल्ला गौजरी और आनंकनाग के निवासी आदिल हुसैन मीर उर्फ सूफियां फर्फ मुसाब के तौर पर हुई है.