बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को
आज कौन नहीं जानता. रेखा एक सदाबहार एक्ट्रेस है. वह काफी सालों से फिल्मों से दूर है. लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त है. रेखा अक्सर ही सुर्ख़ियों में बनी रहती है. वह फिल्मों में ना सही मगर आए दिन किसी न किसी रियलिटी शो में नज़र आ जाती है. फिल्मों के इवेंट फंक्शन में साड़ी वाले लुक में उनकी खूबसूरती आज भी देखते बनती है.
रेखा जहां भी जाती हैं वही महफिल अपने नाम कर लेती हैं. रेखा ने शादी नहीं की ये तो हर कोई जानता है. रेखा की बात तो अक्सर होती है लेकिन आज हम बात करेंगे रेखा की छह बहनों की. रेखा की एक सगी बहन और 5 सौतेली बहने हैं. ये सभी बहने अपनी अपनी फिल्ड में कामयाब हैं.
बता दें कि रेखा के पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्म इंडस्ट्री का काफी बड़ा नाम थे. उन्होंने तीन शादी की थी. पहली पत्नि से उन्हें 4 बेटियां थी. वहीं दूसरी पत्नी से 2 बेटियां रेखा और राधा है. तीसरी पत्नि सावित्री से जेमिनी गणेशन को 2 बच्चे हुए, बेटी विजया चामुंडेश्वरी और एक बेटा सतीश. रेखा अपने पिता के करीब कभी नहीं रही, लेकिन वह अपनी सभी बहनों और भाई के काफी करीब है. रेखा की बहनों के नाम हैं, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेल्वराज, नारायणी गणेशन, विजया चामुंडेश्वरी, राधा उस्मान सैयद और जया श्रीधर.
रेवती स्वामीनाथन
रेखा की सबसे बड़ी बहन डॉक्टर रेवती स्वामीनाथन है जो अमेरिका में रहती है. रेवती रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट हैं. वह एक जानी-मानी डॉक्टर हैं. रेवती लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
कमला सेल्वराज
रेखा की दूसरी बहन का नाम है कमला सेल्वराज. कमला सेल्वराज भी एक बड़ी डॉक्टर है. कमला चेन्नई में एक अस्पताल चला रही हैं. इस अस्पताल का नाम जीजी हॉस्पिटल है.
नारायणी गणेश
रेखा की तीसरी बहन नारायणी गणेश है. नारायणी गणेश ने कलम का रास्ता चुना और वह एक पत्रकार बन गई. नारायणी गणेश एक जर्नलिस्ट रही हैं और एक लीडिंग अखबार में काम करती हैं. आज नारायणी गणेश बड़े पद पर है.
विजया चामुंडेश्वरी
अब बात करें विजया चामुंडेश्वरी के बारे में तो चामुंडेश्वरी पेशे से एक फिजियोथैरेपिस्ट हैं. रेखा की ज्यादातर बहनों ने मेडिकल फील्ड में ही किस्मत आजमाई है और आज अपनी सफल जिंदगी जी रही है.
राधा उस्मान सैयद
रेखा की बहन राधा भी उनकी तरह ही एक एक्ट्रेस रह चुकी है. वह साउथ की कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है. हालांकि उन्होंने इंडस्ट्री में ज्यादा नाम नहीं कमाया. शादी करने के बाद राधा फिल्म इंडस्ट्री से हमेशा के लिए अलग हो गई. राधा ने मॉडल उस्मान शहीद से शादी की थी. वह इस समय अमेरिका में रहती हैं. हाल ही में राधा अरमान जैन की शाही शादी में रेखा के साथ दिखाई दी थी. रेखा के साथ-साथ राधा की खूबसूरती भी महफिल में चार चांद लगा रखी थी.
जया श्रीधर
जया श्रीधर रेखा की सबसे छोटी बहन का नाम है. जया इंटर न्यूज़ नेटवर्क में एक हेल्थ एडवाइजर के रूप में काम कर रही हैं. जया से रेखा बेहद गहरा रिश्ता शेयर करती हैं. अक्सर ही ये दोनों बहने साथ में देखीं जाती है. इन सभी बहनों में बहुत प्यार है