अगर बात करें इस शो के पहले दिन की तो बिग बॉस में सभी की एंट्री की तो सुंबूल की एंट्री देखकर सबको यही लगा था कि सुंबूल इस शो में धमाल मचा देगी। शो के पहले दिनों में उनको देखकर उनके फैंस भी सुपर एक्साइटिड दिखे थे। फैंस को लगा था के उनके फेवरेट टीवी कैरेक्टर इमली का किरदार निभाने वाले सुंबूल इस शो में अपना जलवा दिखा देगी लेकिन अफसोस की बात ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ और उनके फैंस की सारी एक्साइटमेंट खत्म हो गई।
धमाल मचाना तो दूर शो के कुछ ही एपिसोड में सुंबुल सबसे बोरिंग कैसे बन गई है घरवालों के साथ साथ दर्शक भी उनको इस शो में नहीं देखना चाह रहे हैं। ट्विटर में बिग बॉस देखने वाले दर्शकों ने ट्वीट करके भी सुंबुल को खूब ट्रोल किया है।
दरअसल शो में आते ही सुंबूल ने शालीन से बहुत ज्यादा नजदीकियां बढ़ा ली है और उनके कहने पर ही अपना सारा काम करती थी। कह सकते हैं कि संबुल शालीन पर पूरी तरीके से डिपेंडेंट हो गई है। शालीन जो बोल रहे हैं वह वही कर रही है। जिसके चलते सलमान खान ने भी उनको यह समझाया कि इस शो में कोई किसी को अपना दोस्त बनाने नहीं आया है और ना ही किसी से नजदीकियां बढ़ाने के लिए आया है बल्कि इस शो में आए हरे कंटेस्टेंट को गेम पर फोकस करना चाहिए और अपने मन में यह बात रखनी चाहिए कि जीत कर ही निकलेंगे लेकिन वह भी सोमवार को समझाने में नाकामियाब रह गए।
जब चारों ओर से सबूल को ट्रोल किया जा रहा था तब उनके पिताजी ने शो में आकर उनसे बात करनी चाहिएऔर उनको समझाया कि शालीन से उनकी नजदीकियां ठीक नही है वो एक अच्छा लड़का नहीं है लेकिन शालीन अपने पिता की बात भी नहीं मानी। सुंबूल हर वक्त सिर्फ शालीन के आगे पीछे घूमती रहती हैं।
दरअसल सुंबूल शालीन को लेकर इतना पजेसिव है की किसीकी बात नही मान रही। वही अगर बात की जाए शालीन के तो वह भी समझ चुका है की सुंबुल उसके लिए कितनी पजेसिव है और वह इस बात का फायदा उठा रहा है। और अब तो वो अपने से सुंबूल का पीछा छुड़ाना चाहती है।
Dumbest contestant i have ever seen #SumbulTouqeer ko aana hi nahi chahiye tha bigg Boss me uske apne uske saath ye kar rahe hai usko samjh q nahi aara hai pata nahi #PriyankaChacharChoudhary #PriyankaIsTheBoss https://t.co/vIXBsTd6ZN
— Priyanka chahar choudhary (@umar_the_king) October 18, 2022