manoranjan Archives - Prahri https://prahri.com/tag/manoranjan/ Unbiased Truth Thu, 27 Oct 2022 16:06:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://prahri.com/wp-content/uploads/2022/08/271792455_143283188098536_5208032850095573459_n-96x96.jpg manoranjan Archives - Prahri https://prahri.com/tag/manoranjan/ 32 32 राधिका मर्चेंट के अरंगेराम में किन हस्तियों ने किया शिरकत https://prahri.com/entertainment/which-celebrities-attended-radhika-merchants-arangeram/6688/ https://prahri.com/entertainment/which-celebrities-attended-radhika-merchants-arangeram/6688/#respond Thu, 27 Oct 2022 16:06:13 +0000 https://prahri.com/?p=6688 मुंबई शहर जहां आम तौर पर जीवंत सांस्कृतिक दृश्य होता है. ये पिछले कुछ महीनों में मौन या हो गया था. लेकिन एक बार फिर भरतनाट्यम (Bharatnatyam) की एक शानदार परफॉरमेंस के साथ ये जीवंत हो गया, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है. ये परफॉरमेंस दी है राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने. […]

The post राधिका मर्चेंट के अरंगेराम में किन हस्तियों ने किया शिरकत appeared first on Prahri.

]]>
मुंबई शहर जहां आम

तौर पर जीवंत सांस्कृतिक दृश्य होता है. ये पिछले कुछ महीनों में मौन या हो गया था. लेकिन एक बार फिर भरतनाट्यम (Bharatnatyam) की एक शानदार परफॉरमेंस के साथ ये जीवंत हो गया, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है. ये परफॉरमेंस दी है राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने. जिन्होंने अपनी नृत्य शिक्षा पूरी होने के बाद ‘अरंगेत्रम’ (Arangetram) प्रस्तुत किया.

राधिका मर्चेंट एक आला

दर्जे की भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं और नीता (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की होने वाली ‘दुल्हन’ हैं. राधिका के पहले ऑन-स्टेज सोलो परफॉरमेंस का समर्थन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को जियो वर्ल्ड सेंटर, बीकेसी के ग्रैंड थिएटर में शहर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. राधिका मर्चेंट की ‘अरंगेत्रम सेरेमनी’ में मर्चेंट और अंबानी परिवार के साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की और राधिका को प्रोत्साहित किया. सलमान खान और रणवीर सिंह समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे.

The post राधिका मर्चेंट के अरंगेराम में किन हस्तियों ने किया शिरकत appeared first on Prahri.

]]>
https://prahri.com/entertainment/which-celebrities-attended-radhika-merchants-arangeram/6688/feed/ 0
अब्दु रोज़िक ने मिथुन चक्रवर्ती के गाने डिस्को डांसर पर डांस किया https://prahri.com/entertainment/abdu-rojic-dances-to-mithun-chakrabortys-song-disco-dancer/6685/ https://prahri.com/entertainment/abdu-rojic-dances-to-mithun-chakrabortys-song-disco-dancer/6685/#respond Thu, 27 Oct 2022 16:02:27 +0000 https://prahri.com/?p=6685 टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शोज में से एक है. यहां फन, धमाका और रोमांस सब देखने को मिलता है. बिग बॉस के घर में हमेशा अलग-अलग पर्सनैलिटी वाले लोगों को बंद किया जाता है. जो दर्शकों के दिल पर जादू करता है, वह बिग बॉस की ट्रॉफी जीत जाता है. इस […]

The post अब्दु रोज़िक ने मिथुन चक्रवर्ती के गाने डिस्को डांसर पर डांस किया appeared first on Prahri.

]]>
टीवी रियलिटी शो

‘बिग बॉस 16’ सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शोज में से एक है. यहां फन, धमाका और रोमांस सब देखने को मिलता है. बिग बॉस के घर में हमेशा अलग-अलग पर्सनैलिटी वाले लोगों को बंद किया जाता है. जो दर्शकों के दिल पर जादू करता है, वह बिग बॉस की ट्रॉफी जीत जाता है. इस बार बिग बॉस समेत पूरे देश का दिल सिर्फ एक शख्स ने चुराया है और वह हैं अब्दू रोजिक (Abdu Rozik). तजाकिस्तानी सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन अब्दू रोजिक सलमान खान (Salman Khan) के शो में सबसे क्यूट कंटेस्टेंट हैं.

अब्दू रोजिक ने जब से बिग बॉस में एंट्री की है, उनकी क्यूट स्माइल, उनका केयरिंग जेस्चर और उनकी मस्ती फैंस के दिलों पर घर कर गई है. लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. हाल ही में, बिग बॉस के घर में क्यूट अब्दू का रेट्रो लुक देखने को मिला और उन्होंने आइकॉनिक स्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को रिक्रिएट किया.

अब्दू रोजिक का डिस्को डांसर अवतार

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 16’ का नया प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अब्दू रोजिक ने अपने माथे पर लाल कलर की पट्टी बांध रखी है और वह ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ पर सिन्गेचर स्टेप करते हुए डांस कर रहे हैं. उनका क्यूट डांस देख गोरी उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रही हैं. उनका ये क्यूट डांस देख फैंस भी उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें क्यूट कर रहे हैं.

अब्दू को मिला खास गिफ्ट

बिग बॉस के घर में बंद अब्दू रोजिक की भारत में पहली दिवाली है. ऐसे में बिग बॉस की तरफ से उन्हें गिफ्ट दिया गया. उन्हें उनकी साइज का चेयर दिया गया. साथ ही घरवालों ने अब्दू और करण जौहर को एंटरटेन करने के लिए डांस भी किया. दिवाली के मौके पर सभी घरवालों के लिए तजाकिस्तानी खाना आया था, जिसे देख अब्दू खुशी से झूम उठे थे.

The post अब्दु रोज़िक ने मिथुन चक्रवर्ती के गाने डिस्को डांसर पर डांस किया appeared first on Prahri.

]]>
https://prahri.com/entertainment/abdu-rojic-dances-to-mithun-chakrabortys-song-disco-dancer/6685/feed/ 0
आखिर कौन सिखाएगा मोहब्बत का ये सबक ‘प्यार पर पहरा’ लगाने वालों को https://prahri.com/entertainment/after-all-who-will-teach-this-lesson-of-love-to-those-who-guard-on-love/6658/ https://prahri.com/entertainment/after-all-who-will-teach-this-lesson-of-love-to-those-who-guard-on-love/6658/#respond Thu, 27 Oct 2022 15:29:12 +0000 https://prahri.com/?p=6658 साल 1991 में रोमांटिक थ्रिलर वाली एक फ़िल्म आई थी- ‘सड़क’. संजय दत्त और पूजा भट्ट के अभिनय वाली इस फ़िल्म में एक गीत के मार्फ़त समाज को एक बड़ा संदेश दिया गया था, जो आज भी उतना ही ताजा और जरूरी भी है. उस फिल्म का संदेश ये था कि आखिर “प्यार पर पहरा […]

The post आखिर कौन सिखाएगा मोहब्बत का ये सबक ‘प्यार पर पहरा’ लगाने वालों को appeared first on Prahri.

]]>
साल 1991 में रोमांटिक थ्रिलर

वाली एक फ़िल्म आई थी- ‘सड़क’. संजय दत्त और पूजा भट्ट के अभिनय वाली इस फ़िल्म में एक गीत के मार्फ़त समाज को एक बड़ा संदेश दिया गया था, जो आज भी उतना ही ताजा और जरूरी भी है. उस फिल्म का संदेश ये था कि आखिर “प्यार पर पहरा क्यों होना चाहिए.” चूंकि हमारा समाज भूलने का आदी है और पिछले कुछ सालों में अपनी इज्जत बचाने के लिए बेटियों को मारने का चलन कुछ ज्यादा बढ़ गया है, जिसे अंग्रेजी में ‘ऑनर किलिंग’ कहा जाता है. लिहाजा,ऐसी मानसिकता रखने वाले सारे लोगों को उस फिल्म के गाने के ये बोल याद दिलाना शायद जरूरी हो जाता है.

“जब जब प्यार पे पहरा हुआ है
प्यार और भी गहरा
गहरा हुआ है,
दो प्यार करने वालों को
जब जब दुनिया तड़पाएगी
मोहब्बत बढ़ती जाएगी
मोहब्बत और भी बढ़ती जाएगी…
कुछ भी करले दुनिया
ये न मिट पाएगी
मोहब्बत तो बढ़ती ही जाएगी.
जब जब प्यार पे पहरा हुआ है
जब जब उल्फ़त की राहों में
दुनिया दीवार उठाएगी,
जब जब दुनिया दिलवालों को
दीवारों में चुनवाएगी
मोहब्बत बढ़ती जाएगी
मोहब्बत और भी बढ़ती जाएगी…

पिछले दो दशक में

हुई घटनाओं पर गौर करेंगे, तो आप जान जाएंगे कि अपनी इज्जत बचाने की ख़ातिर बेटियों को अपने ही हाथों मौत के घाट उतारने की सबसे ज्यादा वारदात उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ही हुई हैं. उन बेटियों का कसूर सिर्फ इतना ही रहा होगा कि उन्होंने अपनी मर्जी से या तो अपने से नीची जाति यानी दलित से या फिर किसी दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने की हिम्मत दिखाई. ऐसी सारी बेटियों की उस हिम्मत को परिवार वाले ही श्मशान घाट ले गए. अगर ऐसे एक-एक मामले की तफ़्तीश करेंगे, तो ऐसे बहुत सारे मां-बाप, भाई और करीबी रिश्तेदार या तो आज भी जेल की सलाखों के पीछे होंगे या फिर उस गुनाह के लिए अदालतों के चक्कर काट रहे होंगे.

कुछ साल पहले देश में एक स्लोगन बेहद तेजी से चर्चित हुआ था -‘लव जिहाद’. उसके विरोध का मकसद हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के ‘प्रेम जाल’ में फंसने से बचाने के लिए जागरुक करना था. इसके लिए हिंदू संगठनों ने जिला स्तर पर व्यापक अभियान भी चलाया था कि कोई हिन्दू लड़की किसी मुस्लिम लड़के के मोहपाश में तो नहीं बंधी हुई है. हम नहीं जानते कि शिक्षित लड़कियों पर उसका कितना असर हुआ लेकिन उससे समूचे समाज में खौफ़ का माहौल तो बन ही गया.

लेकिन गुरुवार को

हैदराबाद में हुई वारदात की जो खबर आई है, वो दहलाने वाली तो है ही लेकिन इसके साथ ही शायद देश की ये पहली अनूठी घटना भी है.अभी तक ये होता आया है कि कोई मुस्लिम युवक किसी हिन्दू लड़की के साथ शादी करता था और फिर कुछ अरसे बाद उससे नाता खत्म करते ही या तो वह खुदकुशी कर लेती थी या फिर परिवार वाले ही उसकी ऑनर किलिंग कर देते थे. पर, इस मामले में जिसे मारा गया है, वो युवक एक हिन्दू था और उसने एक मुस्लिम युवती से आर्य समाज मंदिर में जाकर प्रेम-विवाह किया था. बताया गया है कि दोनों स्कूल के सहपाठी थे और तभी से उनके बीच प्रेम हुआ, जिसे दोनों ने शादी के बंधन में अंजाम देकर ये सोचा था कि अब वे समाज में इज्ज़त की जिंदगी जी पाएंगे. लेकिन समाज तो आज से नहीं, सदियों से प्यार का दुश्मन रहा है, सो उसने वही किया जो उसका दस्तूर रहा है. लेकिन एक पढ़ी-लिखी लड़की का सुहाग छीनकर उन घरवालों को क्या खुशी हासिल हुई होगी, ये तो अब पुलिस की तफ़्तीश और कानून का रास्ता ही बतायेगा.

इस हत्या का सच तो फिलहाल कोई नहीं जानता लेकिन मृतक युवक नागराजू के परिजनों ने हत्या के पीछे नागराजू की पत्नी के परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि नागराजू ने 4 महीने पहले 31 जनवरी को सैयद अश्रीन सुल्ताना उर्फ पल्लवी से प्रेम विवाह किया था. दोनों के परिवार इनकी शादी से खुश नहीं थे, इसलिए ये दोनों अपने परिवार से अलग रहते थे. नागराजू के परिजन ने बताया कि दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे, दोनों ने पुराने शहर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि चूंकि नागराजू हिंदू था और लड़की मुस्लिम थी इसलिए लड़की के परिवार ने लड़के की हत्या कर दी. उनकी मांग है कि पूरे परिवार को गिरफ्तार करके सजा दी जाए.

जिस घर का बेटा

असमय ही इस तरह से चला जाये, तो उनके गुस्से और उनकी इस मांग को कोई भी नाजायज़ नहीं कहेगा.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि दुनिया की महाशक्ति बनने की दौड़ में लगे हमारे देश के समाज से इस दकियानूसी सोच का खात्मा कैसे होगा और इसके लिए हमारी सरकारें लोगों को जागरुक करने का क्या तरीका निकालेंगी? वैसे भी सियासतदानों को अपनी कुर्सी बचाने से ही फुर्सत नहीं मिलती है लेकिन पूरी दुनिया में दो दिलों का प्यार आज भी यही पैगाम देता है और देता रहेगा-“मोहब्बत जिंदाबाद”!

The post आखिर कौन सिखाएगा मोहब्बत का ये सबक ‘प्यार पर पहरा’ लगाने वालों को appeared first on Prahri.

]]>
https://prahri.com/entertainment/after-all-who-will-teach-this-lesson-of-love-to-those-who-guard-on-love/6658/feed/ 0
पान की दुकान पर खड़े थे… बात हुई और मिल गया फिल्म में काम https://prahri.com/breaking/panipats-daughter-priyanka-juneja-won-the-title-of-mrs-vishwasundari-2/6645/ https://prahri.com/breaking/panipats-daughter-priyanka-juneja-won-the-title-of-mrs-vishwasundari-2/6645/#respond Thu, 27 Oct 2022 15:13:27 +0000 https://prahri.com/?p=6645 1938 की बात है लाहौर की एक पान की दुकान पर खड़े प्राण (Pran) की मुलाक़ात जिस शख्स से हुई उसने उनकी किस्मत चमका दी. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि स्क्रिप्ट राइटर वली मुहम्मद वली पान खाने उसी दुकान पर पहुंचे जहां प्राण खड़े थे. वे एक पंजाबी फिल्म में खलनायक की भूमिका के […]

The post पान की दुकान पर खड़े थे… बात हुई और मिल गया फिल्म में काम appeared first on Prahri.

]]>
1938 की बात है

लाहौर की एक पान की दुकान पर खड़े प्राण (Pran) की मुलाक़ात जिस शख्स से हुई उसने उनकी किस्मत चमका दी. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि स्क्रिप्ट राइटर वली मुहम्मद वली पान खाने उसी दुकान पर पहुंचे जहां प्राण खड़े थे. वे एक पंजाबी फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए एक नौजवान की तलाश में थे. वली की नजर प्राण पर ठहर गई और वह उन्हें घूरने लगे.

वली ने प्राण से

बातचीत बढ़ाई और फिर वहीं एक छोटे से कागज पर अपना पता लिखकर प्राण को दिया और मिलने को कहा. मगर प्राण साहब ने वली मोहम्मद और उस कागज के टुकड़े को जरा भी तवज्जो नहीं दी और कहा…‘क्या मैं आपका नाम जान सकता हूं?’ वली ने कहा- ‘वली’. प्राण ने हंसते हुए कहा- आधी रात को कुछ घूंट लेने के बाद हर कोई खुद को वली समझने लगता है. इतना कहकर प्राण वहां से घर की ओर चल दिए.

कुछ दिनों बाद

जब वली मोहम्मद प्राण से टकराए तो उन्होंने प्राण को फिर याद दिलाया और पूछा-क्या हुआ, तुम मिलने क्यों नहीं आए. आखिर प्राण साहब ने चिड़चिड़ाकर उनसे पूछ ही लिया-आप मुझसे क्यों उनसे मिलना चाहते हैं? जवाब में वली मोहम्मद ने कहा- फिल्म में काम करोगे? प्राण तब भी कुछ नहीं बोले लेकिन मिलने के लिए राजी हो गए. आखिरकार, जब मुलाकात हुई तो वली मोहम्मद ने प्राण को फिल्मों में काम करने के लिए राजी कर लिया. इस तरह प्राण पंजाबी में बनी अपने करियर की पहली फिल्म यमला जट में आए.

इस फिल्म के बाद प्राण

वली मोहम्मद वली को अपना गुरु मानते रहे. वैसे, प्राण ने अपने पिता को यह नहीं बताया था कि वह शूटिंग कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पिता को फिल्मों में काम करना पसंद नहीं आएगा. जब अखबार में उनका पहला इंटरव्यू छपा था तो उन्होंने अखबार ही छुपा लिया, लेकिन फिर भी उनके पिता को मालूम चल ही गया. प्राण के फिल्मों में काम करने के बारे में जानकर पिता को भी अच्छा लगा था जैसा कि प्राण ने कभी नहीं सोचा था.

 

The post पान की दुकान पर खड़े थे… बात हुई और मिल गया फिल्म में काम appeared first on Prahri.

]]>
https://prahri.com/breaking/panipats-daughter-priyanka-juneja-won-the-title-of-mrs-vishwasundari-2/6645/feed/ 0