अब्दु रोज़िक ने मिथुन चक्रवर्ती के गाने डिस्को डांसर पर डांस किया

टीवी रियलिटी शो

‘बिग बॉस 16’ सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शोज में से एक है. यहां फन, धमाका और रोमांस सब देखने को मिलता है. बिग बॉस के घर में हमेशा अलग-अलग पर्सनैलिटी वाले लोगों को बंद किया जाता है. जो दर्शकों के दिल पर जादू करता है, वह बिग बॉस की ट्रॉफी जीत जाता है. इस बार बिग बॉस समेत पूरे देश का दिल सिर्फ एक शख्स ने चुराया है और वह हैं अब्दू रोजिक (Abdu Rozik). तजाकिस्तानी सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन अब्दू रोजिक सलमान खान (Salman Khan) के शो में सबसे क्यूट कंटेस्टेंट हैं.

अब्दू रोजिक ने जब से बिग बॉस में एंट्री की है, उनकी क्यूट स्माइल, उनका केयरिंग जेस्चर और उनकी मस्ती फैंस के दिलों पर घर कर गई है. लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. हाल ही में, बिग बॉस के घर में क्यूट अब्दू का रेट्रो लुक देखने को मिला और उन्होंने आइकॉनिक स्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को रिक्रिएट किया.

अब्दू रोजिक का डिस्को डांसर अवतार

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 16’ का नया प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अब्दू रोजिक ने अपने माथे पर लाल कलर की पट्टी बांध रखी है और वह ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ पर सिन्गेचर स्टेप करते हुए डांस कर रहे हैं. उनका क्यूट डांस देख गोरी उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रही हैं. उनका ये क्यूट डांस देख फैंस भी उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें क्यूट कर रहे हैं.

अब्दू को मिला खास गिफ्ट

बिग बॉस के घर में बंद अब्दू रोजिक की भारत में पहली दिवाली है. ऐसे में बिग बॉस की तरफ से उन्हें गिफ्ट दिया गया. उन्हें उनकी साइज का चेयर दिया गया. साथ ही घरवालों ने अब्दू और करण जौहर को एंटरटेन करने के लिए डांस भी किया. दिवाली के मौके पर सभी घरवालों के लिए तजाकिस्तानी खाना आया था, जिसे देख अब्दू खुशी से झूम उठे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here