उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में 3 सी लोटस जिंग सोसाइटी में तैनात निजी कम्पनी के गार्ड्स का हैवानियत भरा रवैया आया सामने

उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में 3 सी लोटस जिंग सोसाइटी में तैनात निजी कम्पनी के गार्ड्स ने सोसाइटी के निवासी पर किया लाठी डंडों से हमला उक्त निवासी ने मुश्किल से बचाई अपनी जान ।

Housing society gaurds attack

उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में सेक्टर 168 में स्थित रिहायशी सोसाइटी ‘3 सी लोटस जिंग’ में तैनात निजी कम्पनी के गार्ड्स का हवानियत भरा रवैया सामने आया है जब सुरक्षा कर्मियों ने सोसाइटी के ही निवासी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

अभी हाल ही में दिनांक 29 जुलाई 2022 को इसी सोसाइटी के अन्दर 3 – 4 बाहरी कुत्तों नें एक 24 वर्षीय बालिका को बुरी तरह से 10 मिनट तक काटा जिससे दोनों हाथों एवं शरीर के विभिन्न भागों में गंभीर चोटें आयीं।

सोसाइटी के कुछ निवासियों द्वारा उस बालिका को तत्काल निकट के फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जो आज भी अस्पताल में भर्ती है।

इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों नें सोसाइटी प्रबंधन से इन बाहरी कुत्तों के प्रवेश को रोकने कि बात कही गयी जिससे कि भविष्य में ऐसी दुघटना को होने से रोका जा सके।

सोसाइटी प्रबंधन ने सोसाइटी में तैनात गार्ड्स को इस बाबत निर्देशित भी किया किन्तु गार्ड्स ने लापरवाही पूर्ण, गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए रखा और सोसाइटी में बाहरी कुत्तों का प्रवेश यथावत जारी रहा ।

पिछले 5 दिनों से सोसाइटी के लोग लगातार सोसाइटी प्रबंधन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते रहे किन्तु गार्ड्स द्वारा लापरवाही जारी रही।

आज दिनांक 2-3 की मध्य रात्रि सोसाइटी के भीतर बाहरी कुत्तों को घूमता देख जब सोसाइटी के एक निवासी ने समीप खड़े गार्ड्स को उन्हें बहार निकालने को कहा गया तब सोसाइटी के 8-10 गार्ड्स ने न केवल उस निवासी से बदतमीज़ी की, गालीयां दी यहाँ तक कि उस निवासी को घेर कर लाठी डंडों से उसपर हमले किये।

वह निवासी किसी तरह सोसाइटी के गार्ड्स से अपनी जान बचा सका।

उक्त घटना की तहरीर उस निवासी के द्वारा नोएडा के एक्सप्रेस – वे थाने में दी गयी है।

इस सोसाइटी के गार्ड्स द्वारा पूर्व में भी ऐसी अनेक घटनाएँ सामने आती रही हैं।

अब देखना है कि प्रशासन और नॉएडा अथोरिटी कब इन घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेकर ऐसे निजी कम्पनियों के गार्ड्स की हैवानियत पर सख्त कदम उठाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here