सिद्धू मूसेवाला का आया आखिरी गाना, छह मिनट में हुआ हिट, कानूनी शिकायत के बाद यूट्यूब से हटाया गया

YouTube removes new Sidhu Moosewala song SYL

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 की शाम को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हुई हत्या के 26 दिन बाद मूसेवाला का नया गाना एसवाईएल (SYL) रिलीज हुआ।

शांति अरदास के दौरान सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि उनका वादा है कि अगले 5-7 साल अपने बेटे को गानों के जरिए सबके बीच जिंदा रखेंगे।

जिसके बाद एसवाईएल (SYL) गाने को मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से रिलीज किया गया और यह गाना छह मिनट में ही यूट्यूब पर हिट हो गया।

गाने के रिलीज होते ही पहले छह मिनट में ही पूरी तरह से हिट हुआ, इन छह मिनट में 4.75 लाख लोगों ने इस गाने को देखा और 3.14 लाख लोगों ने इसको लाइक किया।

रिलीज के दो घंटे पूरे होने तक 22 लाख लोग सिद्धू मूसेवाला के इस गाने को देख चुके थे, जिनमें कि 14 लाख लोगों ने गाने को लाइक भी किया और 2 लाख 52 हजार लोगों ने इस गाने पर कमेंट भी किए।

लेकिन सरकार से कानूनी शिकायत के बाद इस एसवाईएल (SYL) गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया।

दरअसल सिद्धू मूसेवाला ने अपने इस आखिरी गाने के जरिये पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे एसवाईएल के मुद्दे को हवा दे दी, इस गाने पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई।

यह गाना पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज-यमुना लिंक नहर के पानी विवाद और बंदी सिखों की रिहाई के मुद्दे पर था।

पंजाब से अलग होकर हरियाणा राज्य के गठन के समय से ही दोनों प्रदेशो के बीच एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक नहर) के पानी को लेकर विवाद शुरू हो गया था।

एसवाईएल निर्माण को लेकर पंजाब सरकार की आनाकानी पर 1979 में हरियाणा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2002 में पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि एक वर्ष में एसवाईएल का निर्माण करवाए या कार्य केंद्र के हवाले किया जाए।

लेकिन अभी तक यह मामला विवादों में ही है और अब मूसेवाला के इस नए गाने ने इस विवाद को नई हवा दे दी।

गौरतलब है कि इस गाने में राजनीतिक मुद्दों के बारे में काफी बाते की गई थीं, इस गाने में SYL(सतलज-यमुना लिंक) नहर के पानी के विवाद के अलावा बंदी सिखों के मुद्दे पर और किसान आंदोलन एवं लाल किले पर हुई घटना का जिक्र भी हुआ।

मूसेवाला के इस गाने पर हरियाणा संगीत जगत के कलाकारों द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई, हरियाणवी कलाकार केडी का कहना है कि ऐसे गानों से हरियाणा-पंजाब का भाईचारा बिगड़ता है, उन्होंने कहा कि मूसेवाला की टीम और परिजनों को यह गाना रिलीज नहीं करना चाहिए था।

हरियाणवी गायक अजय हुड्डा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की टीम ने गाना निकालकर बहुत गलत किया, हरियाणा इसका बायकाट कर रहा है, जो जायज भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here