मानवता को शर्मसार करता हुआ मध्यप्रदेश का “खाट वाला हेल्थ सिस्टम”

देश के तमाशबीन सिस्टम और पंगु स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजगार करता हुआ एक विडियो है, जिसमें कि मध्यप्रदेश के रीवा जनपद में एक महिला के शव को चार महिलाएं खाट पर उठाकर ले जाती हुई दिख रही हैं

Women Carry Relative's Body On Cot

मध्यप्रदेश में संभागीय मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी  पर माँ के शव को घर ले जाने के लिए जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो महिलाओं ने शव को चारपाई पर रखा और चारपाई को कन्धे पर उठाकर घर की ओर निकल पड़ीं   

शव को कंधे पर लादकर घर ले जाती इन महिलाओं ने बताया की मृतक महिला की तबियत ख़राब हो जाने पर उनके द्वारा बीमार महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर लाने के लिए भी एम्बुलेंस के लिए प्रयास किया गया लेकिन न तो उन्हें बीमार को स्वास्थ्य केंद्र लाने के लिए एम्बुलेंस मिली और न ही इलाज के दौरान महिला की मृत्यु होने के बाद उसके शव को घर ले जाने के लिए ही एम्बुलेंस उपलब्ध हुई, इसलिए इन महिलाओं को अपनी माँ के शव को चारपाई पर रखकर कन्धे पर लाद कर वापस गांव लाना पड़ा.

शव को ले जाती एक महिला ने कहा कि “हमने शव को खाट पर ले जाने का फैसला किया क्यूँकि न तो स्वास्थ्य केंद्र और न ही प्रशासन ने हमारी मदद की,”  इसलिए “हम वैसे ही घर वापस जा रहे हैं जैसे हम आए थे।”

मानवता को शर्मसार करती इस घटना के दौरान इन महिलाओं के साथ उनकी छोटी बच्ची भी थी। गौरतलब है कि  शव लेकर लौटते वक्त ये महिलाएँ रायपुर कर्चुलियान थाना के सामने से भी गुजरीं,लेकिन स्वाथ्स्य विभाग की तरह इन महिलाओं को प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिली और सारा सिस्टम सिर्फ तमाशबीन ही बना रहा।

कुछ बाइक सवारों द्वारा इन महिलाओं को खाट पर शव ले जाते देख उसका विडियो  बनाकर सिस्टम की असलियत को वायरल कर दिया।

सूत्रों के अनुसार रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में कोई शव वाहन नहीं है, और वहाँ के निवासीयों को इस सुविधा के लिए केवल जिला मुख्यालय का सहारा है , जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीजों को लाने-ले जाने के लिए वाहनों की कमी पहले भी परेशानी का सबब बन चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here