गर्मियों के सीजन में रेल यात्रियों को रिजर्वेशन के दौरान “कंफर्म सीट” देने के लिए भारतीय रेलवे ने की बड़ी तैयारी, जानिए कैसे आएगी आपकी बारी

उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन ने 36 जोड़ी यानी कुल 72 ट्रेनों में 81 डिब्बों को बढ़ाने का एलान किया है। रेलवे की इस पहल से ट्रेन टिकट को बुक करते समय सीट कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

North Western Railway Zone has decided to increase the number of coaches in many trains

गर्मियों के सीजन या त्योहार के समय ट्रेन में रिजर्वेशन करते वक्त सीट काफी पहले से फुल हो जाती है। ऐसे में टिकट बुकिंग के दौरान लोगों को सीट नहीं मिल पाती। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान ऐसे में यात्रियों को सफर करने के लिए दूसरे साधनों पर निर्भर होना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रेल से यात्रा करने वाले हर मुसाफिर की सबसे पहली चाहत होती है “कन्फर्म टिकट” लेकिन त्योहारों का माहौल हो या फिर गर्मियों का सीजन रेल यात्रियों को “कन्फर्म टिकट” मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा हो जाता है

इन त्योहारों और गर्मियों के सीजन में अधिकांश यात्री अपनी यात्रा-टिकट पहले ही बुक कर लेते हैं,जिस कारण सीट काफी पहले ही बुक हो जाती हैं और हाल के दिनों में रिजर्वेशन बुकिंग कर रहे लोगों को सीट नहीं मिल पाती हैं

ऐसे मुसाफिरों के पास एक ही रास्ता बचता है “तत्काल टिकट” बुकिंग का, लेकिन इन सीजन में तत्काल टिकट को बुक करना भी काफी मुश्किल भरा काम होता है। काउंटर खुलते ही सभी तत्काल सीटें मिनटों में बुक हो जाती हैं और हजारों मुसाफिर रोजाना बिना “कन्फर्म टिकट” खाली हाथ रह जाते हैं

यात्रियों की इसी समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है, रेलवे की इस पहल से ट्रेन टिकट को बुक करते समय सीट कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन ने 36 जोड़ी यानी कुल 72 ट्रेनों में 81 डिब्बों को बढ़ाने का एलान किया है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन द्वारा जिन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्णय हुआ आइए जानते हैं उनके ट्रेनों के बारे में………..

12990/12989, अजमेर-दादर-अजमेर, इस ट्रेन में 1 मई से 30 मई के बीच डिब्बों की संख्या को अस्थाई तौर पर बढ़ाया जाएगा। इसमें 1 थर्ड एसी के डिब्बे की संख्या की बढ़ोत्तरी होगी।

20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी, इस ट्रेन में 2 मई से 31 मई के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी होगी। इसमें 3 थर्ड एसी के डिब्बे और 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

20473/20474, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला, इस ट्रेन में 1 मई से 1 जून के बीच के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसमें 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी, इस ट्रेन में 1 मई से 3 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसमें 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

14724/14723, भिवानी-कानपुर-भिवानी में 1 मई से 1 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसमें 1 थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाया जाएगा।

22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर, इस ट्रेन में 1 मई से 2 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसमें 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

22481/22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 1 मई 2022 से 1 जून 2022 तक 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।

12479/12480 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर में 4 मई 2022 से 3 जून 2022 तक ट्रेन के डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसमें 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here