“इंद्र देव” के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत, कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के गोंडा में इंद्र देवता के खिलाफ एक युवक ने बारिश न होने के कारण शिकायत की और इस पूरे मामले की जाँच के बाद जिलाधिकारी ने FIR दर्ज कराई है

Farmer files complaint against Lord Indra

देश के कई भागों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, इस भारी बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है।

कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, लगातार बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है, कई घर डूब गए हैं।

कई राज्यों में इन दिनों हो रही भारी बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है, इन क्षेत्रों में बारिश के कारण आमजन का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

लेकिन जहाँ देश में तरफ बारिश और बाढ़ से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के गोंडा में बारिश ना होने की वजह से किसानों के चेहरे उतरे हुए हैं, यहाँ के किसान बारिश न होने के कारण हताश और परेशान हैं।

गर्मी में सूखे जैसे हालात की मुसीबत झेल रहे इस क्षेत्र के एक शख्स ने बरिश न होने से परेशान होकर स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है और कार्यवाही की माँग की।

इस शख्स द्वारा यह शिकायत किसी इंसान के खिलाफ नहीं बल्कि इंद्र देवता के खिलाफ की,और अब इंद्र देवता के खिलाफ उसकी यह शिकायत चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, संपूर्ण समाधान दिवस पर गोंडा जिले के कर्नलगंज कटरा बाजार के रहने वाले सुमित कुमार यादव ने वकील के माध्यम से बारिश न होने की वजह से इंद्र देव के खिलाफ यह शिकायत दी।

सुमित कुमार यादव ने शिकायती पत्र में लिखा है, ‘विगत कई माह से पानी नहीं गिर रहा है, जिससे जनमानस बहुत ही परेशान है, जीव-जंतुओं और खेती पर भारी प्रभाव पड़ रहा है, जिससे घर में रह रही औरतें और छोटे बच्चे काफी ज्यादा परेशान हैं।

यह शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर छा गया और लोग मजे लेने लगे

गोंडा के जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने इसको महज एक शरारत बताया और उन्होंने कहा कि इस तरह के उल्टे काम कुछ लोग करते रहते हैं।

इस तरह की शिकायत करने वाले को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, डीएम ने निर्देश पर तहसीलदार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

इस घटना के बारे में तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर भगवान इंद्र देवता के खिलाफ वायरल हो रहा प्रार्थना पत्र फर्जी है, प्रार्थना पत्र पर उनके हस्ताक्षर और आदेश भी पूरी तरह फर्जी हैं, इसको लेकर शिकायत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here