स्कूली बच्चों को चपेट में ले रहा “कोरोना”, बचाव में 5 से 11 साल तक के बच्चों को वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाने की तैयारी में जुटी सरकार

देश भर में देश भर में फिलहाल 12-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों वैक्सीन को लगाई जा रही है, मौजूदा हालात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के विशेषज्ञ पैनल ने 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax) के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है

Covid Vaccine For Kids

दुनियाभर के लिए मुसीबत बन चुकी कोरोना महामारी से निजात मिलने का नाम नहीं ले रही. लाखों लोग इस कोविड 19 महामारी के चलते अपनी जान गँवा चुके हैं,अभी भी करोड़ों लोग इसके संक्रमण की चपेट में हैं  

दुनियाभर के तमाम देश कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य भी तेजी से कर रहे है. भारत में भी नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया जोकि पुरे विश्व के लिए एक मिसाल है परन्तु एक बड़ी समस्या के रूप में कोरोना का नया XE वेरिएंट का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है विशेषकर स्कूली बच्चों को

लेकिन भारत सहित ज्यादातर देशों में अभी तक 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ही वैक्सीन को मंजूरी मिली हुई थी. कोरोना के नए XE वेरिएंट के संक्रमण से मिल आंकड़ों में देखा गया कि यह वेरिएंट बच्चों को अधिक चपेट में रहा है

देश भर में फिलहाल 12-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों वैक्सीन को लगाई जा रही है, मौजूदा हालात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के विशेषज्ञ पैनल ने 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax) के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है।

आधिकारी सूत्रों द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, CDSCO की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने हालांकि 2 से 11 वर्ष के आयु के बच्चों के बीच Covaxin के उपयोग के लिए भारत बायोटेक से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA), उसके आवेदन की समीक्षा के लिए अधिक आंकड़ा मांगा है।

दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों ने कई शहरों में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। स्कूलों को बंद नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here