पाई-पाई को मोहताज हुई आमिर खान की फिल्म लगान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस, दवाइयों तक के पैसे भी नहीं हैं

बॉलीवुड की फेमस

फिल्म लगान में केसरिया का किरदार निभाने वाले परवीना बानो 2011 में ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुई थी। इसके बाद से परवीना की तबियत दिनों-दिन बिगड़ती ही चली गयी और इलाज में लग रहे खर्चे की वजह से उनकी साड़ी सेविंग्स ख़तम हो गयी। परवीना के अनुसार वे अपने घर पर अपनी बेटी और छोटी बहनो के साथ रहती हैं। पति से अलग होने के बाद घर में कमाने वाली वह एकमात्र महिला थी। वह भी किसी तरह छोटा-मोटा रोल करके वे अपना घर चलती थी।

पहले ब्रेन स्ट्रोक फिर हुआ लकवा का असर

मीडिया से बातचीत के दौरान परवीना ने कहा, ”मेरा भाई मेरी देखभाल करता था, लेकिन उसे भी कैंसर है। मैंने अपने करियर की शुरुआत लगान से की थी। इसमें मेरे अपोजिट आमिर खान के भाई गोली थे। मेरे रोल का नाम केसरिया था। 42 साल की परवीना कहती हैं कि मुझे 2011 से गठिया है। ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी, जिससे ब्रेन स्ट्रोक आया और लकवा का स्ट्रोक भी आया। मैं पिछले सात-आठ साल से इसी समस्या का सामना कर रही हूं। तभी से मेरी तबीयत बिगड़ने लगी।”

मदद के लिए सामने आया CINITA

आगे परवीना ने कहा, मेरा इलाज पर कितना पैसा खर्च हो गया इसका तो कोई हिसाब ही नहीं है। तब से मैं बिना काम के घर पर बैठी हूँ। मेरी बहन इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करके किसी तरह घर का खर्चा चलाती थी लेकिन लॉकडाउन के बाद से उसे भी काम मिलना बंद हो गया। अब हमारे पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। मैं मैं मदद के लिए कई लोगों के पास पहुंची लेकिन कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। CINTA के लोगों ने राशन भेजा है। राजकमल जी दो बार राशन भी भेज चुके हैं। मेरा आज भी इलाज चल रहा है। मुझे हर हफ्ते दवाओं के लिए 1800 रुपये मिलते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here