क्रिकेट खेलते हुए अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, बोले-बल्ला जरा छोटा पड़ गया

अमिताभ बच्चन उन

सेलिब्रिटीज में से एक हैं जिनके सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोवर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं। अमिताभ अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी मजेदार फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इनमे से कई फोटोज पुरानी भी होती हैं। साथ ही अभिनेता फोटो के कैप्शन में कुछ बहुत ही इंटरेस्टिंग बात लिख देते हैं। जिससे उस पोस्ट का वजन और भी बढ़ जाता है।

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वे क्रिकेट का बल्ला पकड़ कर खेलते हुवे नजर आ रहे हैं। यह फोटो ब्लैक एंड वाइट है, साथ ही इसके साथ उन्होंने एक बड़ा ही मजेदार कैप्शन भी लिखा है।

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर करते हुवे लिखा है, “लोकेशन पर क्रिकेट… जबतक कश्मीर में मिस्टर नटवरलाल के शॉट की तैयारी हो रही है, मुझे लगता है…. बल्ला जरा छोटा पड़ गया।” फैंस की बात करें तो उन्हें अमिताभ बच्चन का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है और इस फोटो पर अच्छे और प्यार भरे कमेंट करके अभिनेता के प्रति अपना प्रेम व्यक्त कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि

अमिताभ बच्चन इस समय टेलीविज़न रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। और शो की टीआरपी में आये दिनों काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। अमिताभ बच्चन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘चेहरे’ है जिसमे उनके साथ इमरान हाश्मी और रिया चक्रवर्ती भी नजर आये थे। इसके साथ ही अभी कई उनकी कई सारी फिल्मे अभी आने वाली हैं जिनमे से कुछ हैं, ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘बटरफ्लाई’, ‘मेडे’, ‘गुडबाय’। इस तरह अगर देखा जाए तो अमिताभ बच्चन के आने वाली फिल्मो की लिस्ट काफी लम्बी है। इनदिनों ऐसी फिल्मो में नजर आते हैं जिनमे उनका किरदार कुछ हटकर होता है जो दर्शकों को काफी रोमांच से भर देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here