बिग बॉस में मिस इंडिया मान्या सिंह की अब्दु रोजिक ने पिटाई , देखिए वीडियो

बिग बॉस हो और ड्रामा ना हो तो मज़ा ही नहीं आयेगा। हाल ही में बिग बॉस 16 में एक कंटेस्टेंट्स ने दूसरे को जोरदार पिटाई कर दी। आप सोच रहें होंगे ये कब हुआ। जहा बिग बॉस में हर दूसरे दिन कहीं लड़ाइयां और ड्रामा होते हैं। तो कहीं दोस्त दुश्मन बन जाते हैं। जहां इस बार बिग बॉस 16 में नन्हे अब्दू रोजिक आए हुए है, जिसे हर कोई पसंद करता हैं। जानकारी के लिए बता दे, अब्दू आई कंटेस्टेंट हैं, जिनकी ट्यूनिंग सबके साथ हैं। वह सबको हंसते हुए और खूब मस्ती करते हुऐ नज़र आ रहें हैं।

शो में नन्हे अब्दू रोजिक हाल ही में मिस इंडिया रनरअप मान्य सिंग के साथ मस्ती और खेलते हुए दिखे हैं। आपको बता दें, उपयुक्त जानकारी के अनुसार अब्दू रोजिक बेडरूम में बैठी मान्या के साथ मस्ती कर रहें थे, और उनके ऊपर रजाई डालकर उन्हें चप्पलों से पीटते दिखे हैं। यह वीडियो को देख आपको लग रहा होगा मान्या की काफ़ी पिटाई हो गईं, जब छोटे अब्दू ने उनके ऊपर चढ़ कर चप्पलों से पिटाई की। इस पूरे वक्त शिव ठाकरे उनका साथ देते हैं, यह सब होने के बाद मान्य भी अब्दू को रजाई के अंदर डाल देती हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें, मान्य शो में काफी कम दिखाई देती है, अब्दू के कारण उन्हें थोड़ा स्क्रीन टाइम मिल गया। फैंस को उनका मस्ती काफ़ी पसंद आया, लोग उनके वीडियो को काफ़ी एन्जॉय कर रहें हैं।

आने वाला बिग बॉस एपिसोड में काफी धमाल मचने वाला हैं। शो में अर्चना गौतम और गोरी नागोरी की लड़ाई होती दिखेगी। शो में जब पूछा जाएगा की इस बार किस कंटेस्टेंट का योगदान सबसे कम है, जिस कारण शो में तौकीर फिर से रोते हुए नजर आने वाली हैं।शो का प्रोमो देखकर फैंस को एपिसोड का इंतजार हो रहा होगा। चलिए आप भी देखना मत भूलियगा इस बार का बिग बॉस 16 जो काफ़ी मजेदार होना वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here