बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन
को जब उनकी बेटी आराध्या ने स्पेशल सरप्राइज दिया तो सबकी यादें ताजा हो गईं. आराध्या ने अपनी मम्मी को क्राउन डिज़ाइन भेंट किया, जिसके बाद ऐश्वर्या ने भी यह खुशी अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बता दें कि साल 1994 में ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हों लेकिन उनका स्टारडम अब भी बरकरार है. ऐश्वर्या इन दिनों अपनी फैमिली के साथ बीजी हैं और उन्हें पूरा टाइम दे रही हैं. हालांकि, ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी बीच ऐश्वर्या की एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने अपनी मम्मी के लिए क्राउन डिज़ाइन किया था, जिससे ऐश्वर्य के मिस वर्ल्ड बनने की यादें ताजा हो गईं.
ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम
हैंडल पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह क्राउन मेरी बेटी आराध्या ने मेरे के लिए बनाया है. यह क्राउन मेरे लिए बेहद कीमती है और मुझे आपका यह सरप्राइज बेहद पसंद आया. ऐश्वर्या ने लिखा, ‘इससे कई पुरानी यादें ताजा हो गईं. शायद ये मेरे लिए अब तक का सबसे बेस्ट गिफ्ट है.”
ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद कई हिट फिल्में की. इन फिल्मों में देवदास, रावण, जोधा अकबर जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में ऐश्वर्या का रोल दमदार रहा है. 20 अप्रैल सा 2007 को ऐश्वर्या ने बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की थी. उसके कुछ सालों बाद ऐश्वर्या ने बेटी ऐश्वर्या को जन्म दिया. शादी के बाद से ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर कम नजर आने लगीं. हालांकि, उनका स्टारडम अब भी बरकरार है.
सुष्मिता सेन से हारीं मिस इंडिया कांटेस्ट
साल 1994 में मिस इंडिया कांटेस्ट आयोजित किया गया. इस कांटेस्ट में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सिंह इस कांटेस्ट की विनर रही थीं. वहीं, ऐश्वर्या का मिस इंडिया बनने का सपना पूरा नहीं हो सका. ऐश्वर्या आखिरी सवाल सही नहीं दे पाईं और सुष्मिता सेन को विजेता घोषित कर दिया गया.
मिस वर्ल्ड का खिताब किया अपने नाम
इसके बाद ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड कांटेस्ट में भी भाग लिया. इस कांटेस्ट में शुरू से ही ऐश्वर्या ने अपना दबदबा बनाए रखा था. ऐश्वर्या ने साल 1994 में ही मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने इसके बाद बॉलीवुड में भी धमाकेदार एंट्री ली. ऐश्वर्या की पहली फिल्म ‘इरूवार’ कामयाब रही थी.