दादा अमिताभ बच्चन के साथ गाना रिकॉर्ड किया आराध्य ने, तस्वीरें की शेयर

9 साल की नन्ही आराध्या

का जन्म 16 नवंबर 2011 को मुंबई में हुआ था. वह मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं. उन्हें सिंगिंग और डांसिंग का बेहद शौक है.

78 साल के अमिताभ बच्चन काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी टाइम देना नहीं भूलते. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर पोती आराध्या, बहू ऐश्वर्या और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में बिग बी अपनी 9 साल की पोती आराध्या के साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में कोई गाना रिकॉर्ड करते नज़र आ रहे हैं. आराध्या दादा के साथ रिकॉर्डिंग में व्यस्त हैं और अभिषेक-ऐश्वर्या उन्हें बैठकर निहारते दिख रहे हैं.

अमिताभ ने सॉन्ग

रिकॉर्डिंग की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘और कल सुबह…उत्सव की शुरुआत होने जा रही है….लेकिन क्यों…यह भी तो एक और दिन और दूसरा साल ही तो है…! इससे अच्छा तो ये है कि फैमिली के साथ म्यूजिक ही बनाया जाए.’ इसके अलावा उन्होंने आराध्या के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, जब पोती और दादा स्टूडियो में माइक के सामने बैठकर म्यूजिक बनाएं!!

9 साल की नन्ही आराध्या

का जन्म 16 नवंबर 2011 को मुंबई में हुआ था. वह मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं. उन्हें सिंगिंग और डांसिंग का बेहद शौक है. अक्सर अपने स्कूल के एनुयल फंक्शन पर आराध्या जब भी परफॉर्म करती हैं तो उनके फोटो-वीडियो झट से वायरल हो जाती हैं. कुछ समय पहले आराध्या की महिलाओं पर लिखी स्पीच भी बेहद वायरल हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here