बेटियों के दिल में सबसे ज्यादा पिता बसते हैं, हर एक बेटी के लिए उसके पिता उसके हीरो होते हैं,जिंदगी के हर मोड़ या पड़ाव पर बेटी अपने पिता से मार्गदर्शन चाहती है।
आज बेटियां अपने पिता के सबसे करीब हैं और पिता को अपना गुरु, अपना मार्गदर्शक भी मानती हैं और अपना सबसे अच्छा दोस्त भी, यही वजह है कि वे उनकी अंगुली हमेशा थामे रहती हैं, शादी के बाद भी।
शादी एक ऐसा मुख्य पड़ाव है जहाँ हर बेटी अपने पिता की मौजूदगी चाहती है, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ बेटियों को पिता का साथ लंबे समय तक नहीं मिल पाता और बेटी की शादी से पहले ही पिता की मृत्यु हो जाती है।
बेटी की शादी में पिता ना शामिल हो तो, तो सबको कहीं ना कहीं ये कमी जरूर खलती ही है, लेकिन पिता की उस कमी और उस दुःख को केवल दुल्हन बनी एक बेटी ही बेहतर समझ सकती है।
तेलंगाना के वारंगल में ऐसी ही एक बिना पिता के शादी के आयोजन था, क्यूँकि दुल्हन के पिता की मौत हो चुकी थी और दुल्हन को अपने पिता की याद रह-रहकर सता रही थी।
लेकिन दुल्हन के भाई ने दुल्हन बनी अपनी बहन को शादी में ऐसा तोहफा दिया, जिसने उसके पिता की कमी को पूरा कर दिया और मौत के बाद भी दुल्हन के पिता इस शादी में शामिल रहे और पिता को अपनी शादी में देख बेटी बड़ी भावुक हो गई।
दरअसल दुल्हन साईं वैष्णवी की शादी में उसके भाई अवुला फाणी ने कुछ ऐसा करने का सोचा जिससे कि दुल्हन बनी उसकी बहन को उनके दिवंगत पिता अवुला सुब्रह्मण्यम की कमी न महसूस हो।
अवुला फाणी ने बहन को अनोखा उपहार देने के लिए पिता अवुला सुब्रह्मण्यम की मोम की मूर्ति बनवाई और शादी में लेकर आ गया।
जब साईं वैष्णवी ने अपनी शादी में मोम के बने पिता को देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो देखती की देखती रह गई।
पिता को अपनी शादी में देख बेटी बड़ी भावुक हुई, कभी उसकी आंखों से आंसू निकले तो कभी वो अपने पिता को प्यार से चूमती नजर आई, बाप-बेटी के रिश्ते की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी यूजर्स को इमोशनल कर रही है।
इस वीडियो बाकी रिश्तेदार भी इस पल को देख बड़े भावुक नजर आए, शादी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (खबर के अंत में यह वीडियो उपलब्ध है)
बेटी की शादी में इस तरह से पिता के शामिल होने का दिल छू लेने वाला यह वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इंटरनेट पर जिसने भी इस वीडियो को देखा इसने उसके दिल को छुआ, लोगों ने अनोखी शादी के इस वीडियो को बेहद इमोशनल बताया।
अवुला फाणी ने बताया कि वो अमेरिका में रहते हैं, उनके पिता को कोरोना हुआ था और ऑक्सीजन लेवल काफी गिरने की वजह से उनका निधन हो गया।
उन्होंने अपने पिता का मोम का यह पुतला कर्नाटक में बनवाया था, जिसको पूरा होने में एक साल से ज्यादा का समय लगा और इसे बनवाने में उनके 5 लाख रुपए खर्च हुए।
हालांकि मरने से पहले अवुला सुब्रह्मण्यम अपनी बेटी का रिश्ता जयराज नाम के लड़के से तय कर गए थे और उनके जिंदा रहते शादी की तैयारियां भी चल रही थी।
लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते उनका अचानक निधन हो गया,अपनी शादी से पहले बेटी इस बात से बड़ी दुखी थी कि उसके पिता शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।
ऐसे में अवुला फाणी ने बहन को खुश करने के लिए यह अनोखा सप्राइज़ प्लान किया।
पिता की मोम की मूर्ति को शादी वाले दिन पुजारियों की उपस्थिति में शादी मंडप के पास रखा और उनकी मौजूदगी में ही बेटी की शादी हुई।
शादी का यह भावुक कर देने वाला विडियो यहाँ देखें
मौत के बाद बाप के लिए बेटी के प्यार का यह Video आपको इमोशनल कर देगा !!