“वामपंथी ट्विटर” के भविष्य की क्या दशा और दिशा तय करेंगे टेस्ला इंक के “पूंजीवादी सीईओ” यह तो अब “मस्क” ही जानें !!

वैरिटास जोकि अमेरिका का एक दक्षिणपंथी समूह है उसके द्वारा ट्विटर के एक वरिष्ठ इंजीनियर का वीडियो जारी किया गया है। जोकि ट्विटर का वामपंथ के प्रति गहरा झुकाव होने का प्रमाण माना जा रहा है, अब यह देखना रोचक होगा की पूंजीवाद से प्रभावित कार्यशैली वाले एलन मस्क ट्विटर की लिए क्या आगामी दशा एवं दिशा तय करते हैं

Elon Musk Twitter Deal

टेस्ला के सीईओ मस्क द्वारा ट्विटर को 44 अरब  डॉलर अधिग्रहित करने का करार किया गया है और अभी इस अधिग्रहण प्रस्ताव को अभी ट्विटर के शेयरधारकों की मंजूरी मिलने की प्रक्रिया पूर्ण होना बाकी है

लेकिन दुनिया के सबसे चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और दुनिया की सबसे चर्चित व्यापारिक शख़्सियत एलन मस्क के बीच घमासान थमता नहीं दिख रहा है.

इस डील में निरंतर नाटकीय घटनाक्रम होते दिखते रहते हैं कभी ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल से मस्क की मतभेदों की चर्चा, कभी अन्य वरिष्ट कर्मचारियों के बीच मस्क को लेकर अनिश्चितता के माहोल की ख़बरें और कभी स्वयं मस्क द्वारा इस अधिग्रहण डील के अटके होने की घोषणा करना

या फिर पर ट्विटर द्वारा फेक यूजर्स का पता लगाने के लिए रैंडम सैंपल का खुलासा कर के कंपनी के साथ हुए नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगने और ट्विटर की लीगल टीम द्वारा एलन मस्क को नोटिस जारी किए जाने का घटनाक्रम हो

अब ट्विटर के एक वरिष्ठ इंजीनियर मुरुगेशन की सीक्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें मुरुगेशन कह रहे हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी में ट्विटर का कोई भरोसा नहीं है और ट्विटर की कार्य संस्कृति बेहद वामपंथी है और ट्विटर द्वारा दक्षिणपंथियों को खुलेआम सेंसर किया जाता है

मुरुगेशन को कैमरे के सामने यह कहते हुए दिखते हैं कि ट्विटर कार्यालय की राजनीति इतनी वामपंथी थी कि इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर काम करने वाले लोगों को मौजूदा माहौल में काम करने के लिए अपने मूल विचारों में बेहद बदलाव लाना पड़ा था

मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण बारे में बोलते हुए मुरुगेशन कहते हैं कि और उनके सहयोगी कर्मचारी एलन मस्क और ट्विटर की डील प्रस्ताव से नफरत, नफरत और नफरत करते हैं, कई कर्मचारियों द्वारा इस डील को विफल करने की कोशिश खुले तौर पर की गई और कई कर्मचारियों ने इसके खिलाफ विद्रोह करते हुए नौकरी छोड़ने का प्रयास भी किया

मस्क द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ट्विटर कार्यालय में बहुत कुछ बदल गया है, कर्मचारी अपनी नौकरी के लिए चिंतित हैं, क्योंकि मस्क की अन्य कंपनियां ट्विटर के वामपंथी सोच के विपरीत अलग तरह से चलती हैं

अधिकांश का मानना है कि मस्क पूंजीवादी हैं और पूर्व में मस्क के द्वारा भी ट्विटर के वामपंथी पूर्वाग्रह को लेकर शिकायतें रही हैं, मस्क ने यह कहा था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर प्रतिबंध लगाने का ट्विटर का फैसला एकदम गलत था और उनका अधिग्रहण सफल होता है तो वह इस फैसले को पलटकर ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी करवायेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here