मोहाली स्थित पंजाब पुलिस की खुफिया विभाग की इमारत पर हुए हमले ने पंजाब को दहला दिया लेकिन इस हमले की गूंज ने देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश में हाई अलर्ट कर दिया गया
हाल ही में बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और आईईडी मिलने के बाद राज्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, मोहाली हमले से तीन दिन पहले पंजाब पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर हरियाणा पुलिस ने करनाल में चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से धातु के डिब्बे में भरे (ढाई-ढाई किलो के) तीन आईईडी बरामद हुए थे.
पंजाब पुलिस ने रविवार को अमृतसर स्थित अजनाला के गांव गुज्जरपुरा निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदू और गांव खानोवल निवासी जगतार सिंह उर्फ जग्गा को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था, इन दोनों के पास से पुलिस को एक काले रंग का बॉक्स मिला, जिसमें आईईडी टाइमर, डेटोनेटेर, बैटरी और छर्रे बरामद हुए। इसमें करीब डेढ़ किलो आरडीएक्स था।
उस से पहले शनिवार को शिमला विधानसभा के बाहर खालिस्तान के पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद हिमाचल में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई थी। पटियाला की घटना वाले दिन ही मलेरकोटला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर खालिस्तान का झंडा लहराया गया था।
पिछले सात दिन में लगातार चार आतंकी घटनाओं का होना और इन सभी घटनाओं के तार पंजाब से जुड़े होने से यह साफ हो गया है कि पंजाब में आतंकवाद के काले बादल मंडरा रहे हैं, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा बब्बर खालसा और सिख फॉर जस्टिस जैसे आतंकवादी संगठन के माध्यम से गैंगस्टर व बेरोजगार युवकों को खालिस्तान लहर से जोड़ा जा रहा है
आईएसआई की तरफ से पंजाब में पैसे के अलावा अन्य प्रलोभन देकर स्लीपर सेल को बढ़ावा दिया जा रहा है, इन आतंकी संगठनों के निशाने पर वह युवा होते हैं जो बेरोजगारी के कारण हताश हैं इन्हीं को गुमराह करके ऐसे संगठन काफी युवाओं को अपने साथ जोड़ लते हैं
केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक पंजाब में गैंगस्टर कल्चर काफी बढ़ चुका है, लगभग 5 हजार से अधिक युवा गैंगस्टरों के साथ जुड़े हुए हैं गौरतलब बात यह है कि पंजाब में बेरोजगारी की दर बाकी राज्यों के मुकाबले में काफी अधिक है।
पंजाब में बेरोजगारी की दर 7.4 प्रतिशत है, जो केंद्रीय बेरोजगारी दर 4.8 प्रतिशत से काफी अधिक है। इसका असर भी आतंकवाद को जिंदा करने की कोशिश पर हो रहा है। पंजाब के युवा हताश व निराश हैं, इसलिए उनको लालच के जाल में फंसाया जाना आसान है।