अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या करने के इरादे से लड़की ने लगाई मेट्रो स्टेशन की दीवार से छलांग

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की सुसाइड करने के लिए मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ गई, सीआईएसएफ के जवानों ने सूझबूझ से बचाई लड़की की जान

Girl Jumps Off Delhi Metro’s Akshardham Station

दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर जिसने भी वह नजारा देखा वह हैरान रह गया दरअसल आज सुबह एक लड़की सुसाइड करने के लिए मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ गई, जिस कारण अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया

आत्महत्या के लिए कूदने की कोशिश कर रही इस लड़की को वहाँ स्टेशन पर मौजूद लोगों ने कूदने से मना करते हुए बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह लड़की आत्महत्या की जिद पर अड़ी रही। लड़की पर कूदने का जूनून इस कदर हावी था उस पर किसी की कोई भी बात का कोई फर्क ही नहीं पड़ा, जैसे कि वह लड़की अपनी जिंदगी खत्म करने की ठान चुकी थी

इसी दौरान वहां पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान ने जब लड़की को दीवार पर चढ़ा देखा तो उसने सूझबूझ दिखाते हुए लड़की से दीवार से नीचे आने की मिन्नतें करते हुए बातों में उलझाए रखा और यह सूचना मेट्रो स्टेशन पर मौजूद अपने अन्य साथियों को बता दी ताकि लडकी को बचाने की पूरी व्यवस्था की जा सके

सीआईएसएफ के अन्य जवान मुस्तैदी दिखाते हुए दीवार की दूसरी तरफ एक बड़ा चादर लेकर पहुँच गए जिससे कि अगर लड़की नहीं मानी और उसने छलांग लगा दी तो नीचे गिरते वक़्त उस चादर की मदद से लड़की की जान बचाई जा सके

साथ ही साथ जवानों ने एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस को भी सूचना देकर बुला लिया। लेकिन लड़की किसी भी बात पर दीवार से उतरने को राजी नहीं हुई और उसने दीवार से छलांग लगा दी।

सीआईएसएफ के जवानों की सूझबूझ के लड़की की जान बच गई क्यूंकि जैसे ही लड़की ने दीवार से छलांग लगाई तो वह चादर पर आकर गिरी,जिसको की सीआईएसएफ के जवानों ने मजबूती से पकड़ा हुआ था, तुरंत ही मौके पर मौजूद एंबुलेंस से उस लड़की को लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने कहा कि लड़की खतरे से बाहर है और उसके पैरों में हल्की चोट के निशान हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here