मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लगाए पोस्टर में राज ठाकरे की बदलती भूमिका को दिखाते हुए सवाल उठाया गया है. इस पोस्टर में कल के कॉलम में राज ठाकरे की मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाई गई है,और आज के कॉलम में केवल हनुमान लिखा गया है.उसके बाद वाले तीसरे कॉलम में सवाल किया गया है कि राज ठाकरे की आने वाले कल की भूमिका क्या होगी.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने देश में जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने की जरुरत एवं समान नागरिक संहिता लागू किए जाने पुरजोर वकालत करते हुए कहा था कि देशहित में यह बहुत आवश्यक हैं और इस पर जल्द ही कानून लाना चाहिए
ठाणे में मनसे की एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए समय सीमा देते हुए कहा था कि यदि शिवसेना सरकार ने तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर तीन मई से पहले मस्जिदों से नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता इन मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे.
इस मुद्दे पर बोलते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर छींटाकशी करते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से ‘छूट’ हासिल करने के बाद राज ठाकरे भारतीय जनता पार्टी के लाउडस्पीकर बन गए हैं. राउत ने कहा कि हिंदुत्व शिवसेना की रगो में है और मनसे में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना से सीधे मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है.