Omicron Symptoms: कोरोना के नए मामले एक बार फिर से बहुत तेज़ी से विश्व के अनेक देशों में बढ़ रहे हैं और भारत भी इससे अछूता नहीं है. हालाँकि अधिकतर मामलों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज़ की स्थिति गंभीर नहीं हो रही तथा अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत भी नहीं पद रही किन्तु इसके तेज़ी से फैलने की रफ़्तार स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
विश्व के अनेक देशों में हो रहे शोध से इसके 20 लक्षणों (Omicron symptoms) का पता चला है.
ओमिक्रॉन के 20 लक्षण (20 Omicron symptoms)-
विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रॉन के लक्षण 2 से 5 दिनों के बाद नजर आते हैं जोकि लगभग 5 दिनों तक रहते हैं. जिन लोगों का टीकाकरण हो चूका है उनमे इसके लक्षण हल्के हैं. विशेषज्ञों का दावा हैं कि नए वैरिएंटएं पर काबू पाने के बाद इसकी इम्यूनिटी लंबे समय तक शरीर में बनी रहेगी.
भारत में अब तक 157 करोड़ कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं. तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, गोवा, सिक्किम, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लद्दाख और लक्षद्वीप में सभी पात्र नागरिकों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चूका है. कोरोना से बचने का सबसे कारगर तरीका है कि आप वैक्सीन की डोज और बूस्टर जरूर लगवाएं.