संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के प्रस्ताव पर मतदान से भारत ने बनाई दूरी

यूक्रेन में मानवीय संकट को लेकर रूस द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्तुत प्रस्ताव का भारत ने समर्थन नहीं किया एवं बयान से भी परहेज रखा

India abstains from voting in UNSC on resolution by Russia

यूक्रेन में रूस के हमले के बाद पैदा हुए मानवीय संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को एक रूसी प्रस्ताव लाया गया, इसमें यूक्रेन में बढ़ती मानवीय जरूरतों को स्वीकार किया गया था परन्तु यह मसौदा रूसी आक्रमण का उल्लेख किए बिना बना था।

प्रस्ताव में रूस और यूक्रेन के बीच राजनीतिक वार्ता, बातचीत, मध्यस्थता और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से तत्काल शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह किया गया था, इस दौरान भारत ने इस प्रस्ताव पर मतदान पर यूएनएससी में भाग नहीं लिया।

भारत ने पहले भी सुरक्षा परिषद में दो मौकों पर और एक बार यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के प्रस्तावों पर महासभा में भाग नहीं लिया था। चीन ने इस प्रस्ताव पर रूस के पक्ष में मतदान किया, जबकि भारत समेत 13 अन्य देशों में मतदान में भाग नहीं लिया।

भारत सहित अन्य सदस्य देशों द्वारा मतदान में भाग नहीं लेने के कारण यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here