देहाती महिला के गेटअप में चिंटू पांडे के साथ दिखीं अक्षरा, चेहरे पर दिखी प्यासी सी रौनक

भोजपुरी सिनेमा

की फैशन क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर अपनी किसी ना किसी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें शादीशुदा गेटअप में देखा जा सकता है. उनकी ये सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है. इसे पर ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं. तस्वीरों में दोनों स्टार एक्टर्स को एक साथ जमकर पोज दे रहे हैं.

अक्षरा सिंह ने

इंस्टाग्राम (Akshara Singh Instagram) पर अपनी लेटेस्ट फोटोज (Akshara Singh Latest Photos) को शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो गांव की महिला की तरह देसी लुक में नजर आ रही हैं. वो साड़ी में मांग में सिंदूर लगाए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं. उनके साथ ऐक्शन स्टार प्रदीप पांडे चिंटू नजर आ रहे हैं और साथ में डायरेक्टर राजकुमार पांडे नजर आ रहे हैं. इनकी तिकड़ी साथ में कमाल की लग रही है. अब ऐसे में आपको बताते चलें कि माजरा क्या है आखिर क्यों शादीशुदा गेटअप में अक्षरा नजर आ रही हैं? दरअसल, एक्ट्रेस चिंटू पांडे के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म कर रही हैं, जिसका नाम ‘अग्नीसाक्षी’ है. इसमें वो चिंटू पांडे के साथ पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं. हालांकि, इससे पहले उन्हें ‘विवाह.कॉम’ में देखा गया था. मगर इसमें वो सेकेंड लीड में थीं.

अक्षरा सिंह ने फोटो

को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘एक नई कहानी , जोश , ऊर्जा के साथ राजकुमार पांडेय जी @rajkumarrpandeyofficial के निर्देशन में एक बेहतरीन फ़िल्म की संरचना में मैं साथ @pradeeppandey_chintu @tannushree_official के साथ फिल्म “अग्निसाक्षी” ♥️🙌🏻 आपके आशीर्वाद को अपेक्षित 🙏’. इनकी पोस्ट को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

इसके अलावा अगर

अक्षरा सिंह (Akshara Singh Upcoming Films) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनके पास एक से बढ़कर एक कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें वो नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार से मिली हैं. बताया जा रहा है कि वो उनके साथ तीन महिला प्रधान फिल्में कर रही हैं. हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here