एक शिक्षक हमेशा अपने
विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है। एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों के बारे में यह मालूम होता है कि उसके विद्यार्थी का मन पढ़ाई में कैसे लगता है। एक शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देता है ताकि आगे चलकर विद्यार्थी एक सफल व्यक्ति बन सके। वैसे देखा जाए तो स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाना इतना आसान काम नहीं होता है। एक शिक्षक के लिए रोजाना किताबों के जरिए बच्चों को समझाना और पढ़ाना काफी कठिन साबित हो जाता है।
कुछ टीचर किताबों से पढ़ाते हैं और कॉपी में लिखवा देते हैं। वहीं कुछ टीचर ऐसे भी होते हैं, जो अपने विद्यार्थियों को तब तक पढ़ाते हैं, जब तक उन्हें समझ ना आ जाए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक टीचर का वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर एक अलग ही तरीके से बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। क्लास रूम में इस टीचर का बच्चों को पढ़ाने का यह अनोखा अंदाज हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है।
टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए
खोज निकाला ये अनोखा तरीका, वैसे देखा जाए तो शिक्षक अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए ऐसा तरीका अपनाते हैं, जिससे बच्चे आसानी से और सही तरीके से समझ जाएं। वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी होते हैं, जो ऐसे-ऐसे तरीके खोज निकालते हैं,
जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। हाल ही में बच्चों को पढ़ाते हुए एक शिक्षक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शिक्षक बच्चों को नाचते-गाते हुए देश की धरोहरें और उनकी संस्कृति के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में
देखा जा सकता है कि टीचर स्कूल के क्लास रूम में गाना गाते और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में टीचर का मकसद खुद का आनंद उठाना नहीं बल्कि बच्चों को उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम के बारे में जानकारी देने के साथ भारत व आस-पास के देशों के धरोहरों और उनकी संस्कृति के बारे में बतलाना है।
आप सभी लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि कुर्ता और पजामा पहने टीचर पहले ब्लैक बोर्ड के सामने खड़े होते हैं और फिर बिहार के बारे में बताते हैं। फिर वीडियो में देख सकते हैं कि ब्लैक बोर्ड के पास पश्चिम बंगाल का बोर्ड लिए एक बच्ची खड़ी है
जबकि क्लास के दाहिए ओर नेपाल का बोर्ड लेकर एक लड़की खड़ी नजर आ रही है। इसके अलावा क्लास में दूसरी तरफ बिहार के दक्षिण में झारखंड और पश्चिम में उत्तर प्रदेश का बोर्ड लेकर दो बच्चे खड़े देख रहे हैं। टीचर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना और सिखाना चाहते हैं।
वीडियो हुआ वायरल
स्कूल की अंतिम घंटी में खेल और शैक्षिक मनोरंजन (Edutainment) के अंतर्गत प्रा.कन्या विद्यालय मालदह,हसनपुर (समस्तीपुर) के शिक्षक ‘बैद्यनाथ रजक’ ने बच्चों को अनोखे अंदाज में “बिहार की चौहद्दी” सिखाया.. pic.twitter.com/QrRw4E5Lvr
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) August 31, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर
@BiharTeacherCan नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है “स्कूल की अंतिम घंटी में खेल और शैक्षिक मनोरंजन (Edutainment) के अंतर्गत प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह, हसनपुर (समस्तीपुर) के शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने बच्चों को अनोखे अंदाज में ‘बिहार की चौहद्दी’ सिखाया।
ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को यह खबर लिखे जाने तक 68 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 3600 से ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।