रियलिटी शो से निकाल दिया गया टैलेंटेड कंटेस्टेंट को , तब सिंगर ने अपना खुद का गाना रिलीज करके सभी को दिखा दिया अपना हुनर

हम बात कर रहे हैं इंडियन आईडल में हिस्सा लेने वाले रितो रीवा की । रितो रीवा उन कलाकारों में से हैं जो कि अपने हजारों सपने लेकर आते हैं किसी रियलिटी शो में अपना सपना पूरा करने के लिए। माना जाता है कि रियलिटी शो एक ऐसा मंच है जो कि लाखों टैलेंटेड लोगों को अपना हुनर दिखा कर जिंदगी में कामयाब होने का मौका देता है। रितो रीवा भी उन टैलेंटेड लोगों में से एक है जो की अपना सिंगर बनने का सपना लेकर आया था इंडियन आइडल के मंच पर।

उनकी गायकी शानदार थी उन्होंने इंडियन आईडल सीजन 13 में हिस्सा लेकर दर्शकों के बीच इस बात को साबित कर दिया था। लेकिन फिर जब थिएटर राउंड आया तब उनका किस्मत उनका साथ नहीं दिया और उन्हें इस शो से निकाल दिया गया । लेकिन शो से बाहर निकाल देने के बावजूद उन्होंने अपना हौसला कायम रखा और अपने सपनों को पूरा करने के लिए खुद मेहनत करने लगे।

शो से निकाल दिया जाने पर रितो रीवा को बुरा तो जरूर लगा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हाल ही में उन्होंने अपना खुदका एक ओरिजिनल सॉन्ग लेकर हाजिर हो गए। आपको बता दे की रितो रीवा का एक नया सॉन्ग “हीर रांझणा” हाल ही में रिलीज होने वाला है ।यह एक एल्बम सॉन्ग होगा जिसमें टेलिवेशन की पॉपुलर एक्ट्रेस नायरा यानी कि शिवांगी जोशी नजर आएंगी और उनके साथ सॉन्ग में रोहित खंडेलवाल भी नजर आएंगे।

यह एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसमें रितो रीवा ने कुछ अलग करने की सोची । यह सॉन्ग रितो रीवा की ओरिजिनल सॉन्ग है और इस गाने को शिवांगी जोशी और रोहित पर फिल्माया जाएगा जिस बात का खुलासा शिवांगी जोशी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कर दिया है। शिवांगी जोशी ने इस वीडियो सॉन्ग का एक छोटा क्लिप शेयर करके अपने फैंस को यह बता दिया है कि आने वाले सॉन्ग में वह नजर आने वाली है साथ ही साथ रितो रीवा की फैंस भी इस बात से बहुत ज्यादा खुश हैं कि वह फिर से रितो रीवा के गाने सुन पाएंगे।

रितो ने इस बात को साबित कर दिया कि रियलिटी शो एक मात्र ऐसा मंच नहीं है जो लोगों को अपने सपने पूरा करने का मौका देता है बल्कि अपने मेहनत और लगन से ही अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है। आज इंडियन आईडल शो इंडिया का सबसे बड़ा सिंगिंग मंच है वहां से रिजेक्ट होने के बावजूद भी तो रीतो ने हार नहीं मानी और कुछ कर दिखाने का फैसला किया और अपने फैंस को उनकी तरफ से एक खुशखबरी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here