जब पति पंहुचा पत्नी को लेने के लिए प्रेमी के घर, कहा- बेटा बहुत रो रहा है, वापस चलो…!

राजस्थान के नीमराना से पुलिस

एक प्रेमी जोड़े की तलाश में नारनौल पहुंची. प्रेमी जोड़े के घर पहुंचने पर राजस्थान पुलिस और प्रेमी जोड़े के परिवार वालों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. वहीं राजस्थान पुलिस के साथ आए पूर्व सरपंच ने भी उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए.

मामले को बढ़ता देख राजस्थान पुलिस और प्रेमी जोड़े के परिवार दोनों की तरफ से डायल 112 पर फोन किया गया. डायल 112 पहुंचने पर मामले को सुलझाने की कोशिश की और राजस्थान से आए लोगों व प्रेमी जोड़े के परिवारजनों दोनों को नारनौल थाना शहर ले जाया गया.

राजस्थान पुलिस के साथ आए

व्यक्ति ने अपने आप को सुनील बताया और कहा कि गत 11 तारीख को उनकी पत्नी घर से लापता हो गई थी. जिसकी शिकायत नीमराना पुलिस थाना में कर रखी है. इस बाबत वो आज यहां आए थे और जिस महिला को वह अपनी पत्नी बता रहे हैं उसको अपनी पत्नी होने को लेकर उसने पुलिस के सामने राशन कार्ड और बेटा होने पर कुआं पूजन की कुछ फोटो भी पेश की हैं. सुनील का कहना है कि उनका 3 वर्ष का एक बेटा भी है जो अपनी मां से दूर नहीं रह सकता और उसका रो-रोकर बुरा हाल है.

साथ में आए भूतपूर्व सरपंच ने अपने ऊपर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह गाड़ी में बैठे थे और राजस्थान पुलिस प्रेमी जोड़े के घर के अंदर गई हुई थी. तभी अचानक कुछ लोग आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. उनको काफी चोटें भी आई हैं.

वहीं जिस महिला को सुनील

अपनी पत्नी होने के दस्तावेज पेश कर रहा है उसका कहना है कि सुनील उसका भाई है. सुनील के माता पिता उसके माता पिता है. महिला का कहना है कि जिसे ये लोग उसका बेटा बता रहे हैं वह उस महिला का भतीजा है और वह अपने पति के घर पर ही है और वह यही रहना चाहती है.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि एक युवती है जिसकी शादी सिलारपुर नागौडी(राजस्थान) में हुई थी, उसका एक मुकदमा हमारे पास है, जिसके लिए हम यहां आए है, युवती को साथ लेकर जाना है और कोर्ट में बयान करवाने है. हरियाणा पुलिस नारनौल मामले की जांच में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here