फिल्मी सितारों की तरह ही
उनके बच्चों को भी हमेशा से लाइम लाइट मिलती रही है, खास कर इन दिनों स्टार किड्स को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। स्टार किड्स की तस्वीरें और वीडियो आजकल खूब वायरल होती हैं। ऐसी ही एक स्टारकिड की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्टर और कॉमेडियन मनीष पॉल की बेटी, जिनका एक वीडियो हाल ही सामने आया है और इसके बाद तो मनीष पॉल की बेटी सुर्खियों में छाई हुई हैं।
मैचिंग आउटफिट में बेटी के साथ
नजर आए मनीष पॉल, दरअसल, हाल ही में एक गणेश उत्सव के दौरान मनीष पॉल अपनी बेटी सायशा के साथ शामिल हुए। चूंकि इससे पहले मनीष पॉल की बेटी सायशा को कम ही देखा गया है, ऐसे में सायशा मीडिया के लिए वो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई। मीडिया ने मनीष के साथ उनकी बेटी की खूब सारी तस्वीरें और वीडियो लीं।
ऐसी ही एक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मनीष अपनी बेटी का हाथ थामे चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बाप-बेटी दोनो मैचिंग आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं और ऐसे में इस वीडियो में बाप-बेटी की जोड़ी देखते ही बन रही है।
View this post on Instagram
मनीष पॉल की बेटी को देख
फैंस रह गए दंग, हालांकि वहीं कुछ लोग मनीष की बेटी सायशा को देखकर हैरान भी नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि मनीष की बिटिया इतनी बड़ी हो चुकी है।
एक यूजर ने तो इंस्टाग्राम पर डाली गई इसी वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा है कि, ‘मुझे लगा छोटी बहन है’। कमोबेश इस पोस्ट पर सारे कमेंट्स ऐसे ही नजर आ रहे हैं। दरअसल, मनीष पॉल खुद इतने यंग दिखते हैं कि लोग उनकी 11 साल की बिटिया को देख लोग असमंजस में पड़ गए हैं।
गौरतलब है कि मनीष पॉल ने
साल 2007 में अपनी स्कूल की दोस्त संयुक्ता से शादी की थी, जिनसे उन्हे 2011 में बेटी सायशा और इसके बाद 2016 में एक बेटा हुआ। वैसे मनीष पॉल अपनी पर्सनल लाइफ को को मीडिया से दूर ही रखते हैं। वहीं बात करें उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तो मनीष पॉल हाल ही में रिलीज, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आए थे।