मित्रों आप लोगों को
इस बात से अवगत कराना चाहते है कि हमारे सामने कई तरह के वाक्य होते है पर आज हम सोशल मिडिया के मध्याम से आप लोगों को एक ऐसी खबर से रूबरू कराना वाले जिसे सुनकर आप की भी रूह कांप जाएगी आप सोचोगे की क्या कोई ऐसा भी कर सकता है जी हां ऐसा भी कर सकता है इस दुनिया में कई तरह के लोग होते है पर परिवार में सदस्य के मन में क्या चलता है ये किसी को नहीं पता होता है
पर कहते है बेटियां हर घर की शान और जान होती है बेटियां ही दो घरों का भविष्य संवारती है लेकिन आज हम आपको ऐसी दो बेटियाें की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने प्यार के लिए अपने रिश्तों का ही कत्ल कर दिया ये दोनों प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि इन्होंने अपने परिवार को खत्म करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। इन दोनों की इस हरकत ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया था। इन दोनों लडकियों के बारे में आगे जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहिये
दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के
अमरोहा के बावनखेड़ी में रहने वाले शबनम की जो मोहब्बत में इतनी पागल हो गई कि उसने अपने ही परिवार के सात लोगों की जान ले ली। प्यार में पागल शबनम ने अपनी मां हाशमी, पिता शौकत अली, पिता, दोनों भाईयों अनीस और राशिद, एक भाभी अंजुम और मौसी की बेटी राबिया को मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं उसे अपने दस माह के भतीजे पर भी दया नहीं आई।
शबनम की उम्र 25 साल है जब उसने इस घटना को अंजाम दिया तब वह दो माह की गर्भवती थी। परिवार वाले उसके प्रेमी सलीम के साथ रिश्ते के सख्त खिलाफ थे इसकी वजह से शबनम ने पूरे परिवार काे ही रास्ते से हटाने का मन बना लिया। उसने पहले तो नींद की गोली परिवारवालों को दी फिर सलीम के साथ मिलकर एक के बाद एक सभी को कुल्हाड़ी से काट डाला। घर में चारों तरफ सिर्फ लाशें नजर आ रही थीं।
किसी को शक ना हो ताे
शबनम घर के एक कोने में दहाड़े मार-मार कर रोने लगी। शबनम ने पुलिस को जानकारी दी कि वह छत पर सो रही थी और बारिश होने लगी तो नीचे आ गई जब वह नीचे आई तो देखा की मर्डर हो गया है पुलिस ने जब शक के अधार पर सलीम को पकड़ा तो उसने सब सच बता दिया।
उस समय सलीम ने कहा कि मैंने सब बता दिया है, अब तुम भी स्वीकार कर लो। तब जाकर शबनम ने सच कबूला। अमरोहा की अदालत ने सलीम और शबनम को मुजरिम क़रार देते हुए फांसी की सज़ा सुनाई और राष्ट्रपति भी उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं।
आपको बता दे कि इस घटना के बाद
एक और बेटी ने प्यार के लिए खूनी खेल खेला हरियाणा के रोहतक जिले के कबूलपुर गांव की रहने वाली सोनम ने भी तीन छोटे बच्चों और 70 वर्षीय बुजुर्ग सहित सात लोगों को जहर देकर मार दिया है। उसने भी प्यार के लिए दादी भूरी देवी ताई प्रोमिला , ताऊ सुरेंद्र , बहन सोनिका ,भाई अरविंदर बहन मोनिका ,भाई विशाल को मौत के घट उतार दिया।
सोनम ने अपने प्रेमी नवीन के साथ साजिश रचते हुए परिवार के सदस्यों को खाने में नींद की गोलियां मिलाई। जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो गए तो दोनों ने बारी-बारी से सभी का रस्सी से गला घोंट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सोनम ने उस दिन खुद का व्रत बताकर खाना नहीं खाया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सोनम ने ड्रामा रचते हुए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने कहा था कि सोनम पर रहम नहीं किया जा सकता है उसकी और उसके प्रेमी की मौत की सजा बरकरार रहेगी।