मासूम लड़की अंकिता को ज़िंदा जलने वाले इस दरिंदे की ‘बेशर्म हंसी’, देखे वायरल Video..!

झारखंड के दुमका में

अंकिता सिंह नाम की एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मार डालने की वारदात सामने आई है. आरोप है कि शाहरुख नाम के युवक ने इसे अंजाम दिया. अंकिता पर शाहरुख ने फोन पर बात करने का दबाव बनाया था. अंकिता नहीं मानी तो उसके घर में घुसकर शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. अंकिता को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन आखिकार वह जिंदगी से जंग हार गई. झारखंड के दुमका में जिंदा जलाई गई अंकिता सिंह की मौत हो गई है.

पांच दिन से वह जिंदगी की जंग लड़ रही थी. आरोप है कि शाहरुख नाम के युवक ने उसे जिंदा जला दिया था. अंकिता पर शाहरुख ने फोन पर बात करने का दबाव बनाया था. अंकिता नहीं मानी तो उसके घर में घुसकर शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. अंकिता को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन आखिकार वह जिंदगी से जंग हार गई. इस बीच शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कस्टडी के अंदर वह मुस्कुरा रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने शाहरुख की ‘बेशर्म हंसी’ पर सवाल उठाया. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने लिखा, ‘शाहरुख की बेशर्म हंसी से साफ है कि अंकिता की हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है.’ फिलहाल शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

शाहरुख वही है, जिससे अंकिता

बात नहीं करना चाहती थी. शाहरुख ने अंकिता का नंबर कहीं से ले लिया था. इसके बाद उसे फोन करके परेशान कर रहा था. अंकिता ने शाहरुख को कई बार समझाया कि मुझे कॉल मत करो, लेकिन वह माना नहीं. नौबत धमकी तक आ गई. शाहरुख धमकी देने लगा कि अगर तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. अंकिता ने शाहरुख की इस हरकत के बारे में परिवार को बताया. इससे पहले परिवार वाले कुछ कर पाते वारदात हो गई.

अब हम आज से एक हफ्ते पहले चलते हैं यानी 22 अगस्त को. 22 अगस्त की रात को शाहरुख ने अंकिता को फोन करके धमकी दी और कहा कि मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं. अंकिता ने यह बात घरवालों को बताई. घर वाले कहे कि आने दो. बात आई और गई हो गई, लेकिन 23 अगस्त की सुबह 4 बजे शाहरुख अंकिता के कमरे में खिड़की के रास्ते घुस जाता है. उस पर पेट्रोल छिड़कता है और आग लगा देता है. अंकिता की आंख खुलती है तो वह खुद को आग से घिरा पाती है.

जलती हुई अंकिता चिल्लाती है

और दरवाजा खोलकर आंगन में आ जाती है. आंगन में आते ही उसको सामने एक बाल्टी दिखती है, जिसमें पानी भरा था. उसे वह अपने ऊपर डाल लेती है. आग फिर भी न बुझती है. इतने में घर वाले आ जाते हैं. उनके होश उड़े रहे थे, लेकिन तुरंत कंबल लाकर अंकिता को बचाने की कोशिश की जाती है. अंकिता बुरी तरह जल चुकी थी. उसे आनन-फानन में दुमका के अस्पताल में लाया जाता है, जहां से उसे रांची के रिम्स में रेफर कर दिया जाता है.

रांची के रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता पूरी आपबीती बताती है. इस वारदात के सामने आने के बाद दुमका समेत पूरे झारखंड में बवाल शुरू हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), बजरंग दल, करणी सेना समेत कई संगठन जगह-जगह प्रदर्शन करने लगते हैं और हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हैं. इस बीच रांची के रिम्स में अंकिता जिंदगी से जंग लड़ रही होती हैं, जिनके लिए पूरा झारखंड प्रार्थना कर होता है.

29 अगस्त 2022. अंकिता के

परिवार के लिए यह काली सुबह आई, जब डॉक्टरों ने कहा कि I am Sorry. जिंदगी की जंग अंकिता हार चुकी थी. वह लड़की जो ग्रेजुएशन करके अपने परिवार की माली हालत ठीक करना चाहती थी, वह जिंदगी की जंग हार गई. अंकिता ही नहीं उसके परिजन भी एक जंग हार चुके थे, वह था अपनी बेटी को सही सलामत घर ले जाने का. परिजन बोझिल कंधों पर अंकिता की लाश को उठाए दुमका आ गए.

इधर दुमका में अंकिता की मौत की खबर जैसे ही पहुंची तो एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया. अंकिता की मौत के बाद उबाल है. लाश जैसे ही घर पहुंची तो हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. भारी सुरक्षा के बीच शवयात्रा निकाली गई और अंतिम संस्कार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाएंगे और आरोपी शाहरुख को फांसी दिलाएंगे. अंकिता की दादी चाहती हैं कि अपने मरने से पहले शाहरुख की फांसी देख लें, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here