बॉलीवुड के ‘शहंशाह’
कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या से काफी लगाव है। अमिताभ अक्सर ही ऐश्वर्या की तारीफ करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ कई बार खुलासा कर चुके हैं कि वह ऐश्वर्या को अपनी बेटी मानते हैं। वहीं ऐश्वर्या की भी अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या
राय की शादी साल 2007 में हुई थी। इसके बाद साल 2011 में इनके घर एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम आराध्य रखा गया। दादा बनने की खुशी में अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ में शानदार जश्न रखा गया और बिग बी ने भी मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या राय के प्रसव पीड़ा के बारे में भी बातचीत की और उनकी काफी तारीफ भी की थी।
अमिताभ बच्चन ने कहा था कि,
“हम 14 नवंबर की रात ऐश्वर्या को अस्पताल लेकर गए थे। इस दौरान डॉक्टर ने हमें बोल दिया था कि डिलीवरी अभी भी हो सकती है लेकिन 16 नवंबर की सुबह ऐश्वर्या ने बच्चे को जन्म दिया। ऐश्वर्या की डिलीवरी बिल्कुल नॉर्मल थी। आज के समय में लोग सी-सेक्शन और दूसरी चीजों का चुनाव करते हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय एक नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं।
उन्हें संघर्ष करना पड़ा। मैं उनकी सराहना करता हूं कि, वो 2-3 घंटे के लंबे समय तक प्रसव पीड़ा में रहीं, इसके बावजूद वो नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं। उन्होंने किसी एपिड्यूरल (एनेस्थीसिया) या दर्द निवारक दवा का इस्तेमाल नहीं किया।”
रिपोर्ट की माने तो आराध्या के जन्म के दौरान दादा अमिताभ बच्चन और दादी जया बच्चन अस्पताल में ही रहे थे। कहा जाता है कि जया बच्चन पूरी रात अपनी बहू ऐश्वर्या के पास रही तो वहीं अमिताभ अपनी पोती को गोद में उठा कर घर ले कर आए थे। अमिताभ बच्चन अक्सर कहते भी हैं कि आराध्या के आने के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है और इसके लिए वह अपनी बहू ऐश्वर्या का शुक्रिया अदा करते हैं।
बता दें, अमिताभ बच्चन अक्सर
अपनी पोती के साथ सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं आराध्या भी अपने दादा के साथ अक्सर मस्ती भरे अंदाज में नजर आती हैं और ज्यादातर मौकों पर वह अपने दादा के साथ ही दिखाई देती है। गौरतलब है कि जब से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हुई है, ऐश्वर्या ने हमेशा संयुक्त परिवार के साथ रहना ही सही समझा है।
उन्होंने हमेशा अपने परिवार को
एकजुट रखने की कोशिश की है। यही वजह है कि ऐश्वर्या मां बनने के बाद भी फिल्मों में सक्रिय हैं और अपने काम पर भी ध्यान दे पा रही हैं।