Emotional Archives - Prahri https://prahri.com/tag/emotional/ Unbiased Truth Sun, 16 Oct 2022 13:20:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://prahri.com/wp-content/uploads/2022/08/271792455_143283188098536_5208032850095573459_n-96x96.jpg Emotional Archives - Prahri https://prahri.com/tag/emotional/ 32 32 71 वर्षीय बूढ़े शख्स की बेटी ने करवाई दूसरी शादी, पत्नी को गुज़रे हो चुके हैं 5 साल, जानिए ये इमोशनल किस्सा https://prahri.com/breaking/daughter-of-71-year-old-man-got-second-marriage-done-wife-has-passed-5-years-know-this-emotional-story/6247/ https://prahri.com/breaking/daughter-of-71-year-old-man-got-second-marriage-done-wife-has-passed-5-years-know-this-emotional-story/6247/#respond Sun, 16 Oct 2022 13:20:33 +0000 https://prahri.com/?p=6247 1 वर्षीय शख्स की दूसरी शादी की दिल को छू लेनेवाली तस्वीर यूजर्स का दिल जीत रही है. तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि ट्विटर पर उसकी बेटी ने साझा किया. शख्स की पहली पत्नी की मौत पांच साल पहले हो गई थी और तब से अपनी जिंदगी अकेले जी रहे थे. शख्स की […]

The post 71 वर्षीय बूढ़े शख्स की बेटी ने करवाई दूसरी शादी, पत्नी को गुज़रे हो चुके हैं 5 साल, जानिए ये इमोशनल किस्सा appeared first on Prahri.

]]>
1 वर्षीय शख्स की

दूसरी शादी की दिल को छू लेनेवाली तस्वीर यूजर्स का दिल जीत रही है. तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि ट्विटर पर उसकी बेटी ने साझा किया. शख्स की पहली पत्नी की मौत पांच साल पहले हो गई थी और तब से अपनी जिंदगी अकेले जी रहे थे. शख्स की बेटी अदिति ने नव विवाहित दंपति की तस्वीर फेस मास्क पहने और वरमाला लिए शेयर की.

पिता के दोबारा शादी की बेटी ने शेयर की तस्वीर

उसने फोटो जारी करते हुए लिखा, “ये मेरे 71 वर्षीय पिता हैं, 5 वर्षों तक विधुर रहने के बाद दोबारा शादी कर रहे हैं और वो भी अन्य विधवा के साथ. मेरी हमेशा से यही चाहत थी कि उनकी दूसरी शादी हो जाए क्योंकि कोई भी अकेला होने का हकदार नहीं है.” उसने आगे बताया कि ये मामला उतना आसान नहीं बल्कि पेचीदा रहा है. दूसरी शादी के लिए भारत में सीधा और सपाट कोई कानून नहीं है. हमें नहीं पता कि क्या समाज दोनों को स्वीकार करेगा. हम अभी भी नहीं जानते हैं कि क्या दोनों एक दूसरे के अनुकूल होंगे.

शेयर किए जाने के

साथ फोटो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे हजारों में लाइक्स मिल रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर नव विवाहित जोड़े पर अपना प्यार उड़ेल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे खुशी है कि आपके पिता की दोबारा शादी हो गई. मेरा मानना है कि हर शख्स को अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है. लोगों की परवाह कौन करता है. लेकिन उन्हें एक दूसरे को स्वीकार करना होगा क्योंकि उन्होंने दूसरी शादी करने पर सहमति जताई है. उन्हें एक दूसरे की मदद करनी है, न कि लोगों की.”

71 वर्षीय शख्स की पुनर्विवाह की तस्वीर वायरल

एक अन्य यूजर ने कुछ इस तरह भावना जाहिर की, “बुढ़ापा दर्द है. पार्टनर को समझे बिना ये खौफनाक हो जाता है. अपने पिता की देखभाल करो. उनको अभी भी आपके प्यार और समर्थन की जरूरत होगी. मेरे माता-पिता की शादी को 65 साल हो चुके हैं. दोनों हर समय एक दूसरे के लिए हैं. उनको अलग नहीं किया जा सकता.”

The post 71 वर्षीय बूढ़े शख्स की बेटी ने करवाई दूसरी शादी, पत्नी को गुज़रे हो चुके हैं 5 साल, जानिए ये इमोशनल किस्सा appeared first on Prahri.

]]>
https://prahri.com/breaking/daughter-of-71-year-old-man-got-second-marriage-done-wife-has-passed-5-years-know-this-emotional-story/6247/feed/ 0
35 सालो बाद जब बेटे को मिली पिताजी की पुरानी डायरी ,उसमे पढ़कर जो हुआ आपकी आँखों से भी पानी आ जायेगा https://prahri.com/viral/after-35-years-son-found-diary-of-his-father/5102/ https://prahri.com/viral/after-35-years-son-found-diary-of-his-father/5102/#respond Fri, 26 Aug 2022 17:47:12 +0000 https://prahri.com/?p=5102 यह Story शुरू होती है जब मैं घर से गुस्से में बड़बड़ाते हुए निकल आया था और बस स्टैंड की तरफ आगे बढ़ने लगा। मैं मन ही मन बड़बड़ा रहा था। पता नहीं कितने पैसे छुपा के रखे हैं। लेकिन मेरे लिए एक bike नहीं ले सकते। अब मैं यहां से चला जाऊंगा और तब […]

The post 35 सालो बाद जब बेटे को मिली पिताजी की पुरानी डायरी ,उसमे पढ़कर जो हुआ आपकी आँखों से भी पानी आ जायेगा appeared first on Prahri.

]]>
यह Story शुरू होती है

जब मैं घर से गुस्से में बड़बड़ाते हुए निकल आया था और बस स्टैंड की तरफ आगे बढ़ने लगा। मैं मन ही मन बड़बड़ा रहा था। पता नहीं कितने पैसे छुपा के रखे हैं। लेकिन मेरे लिए एक bike नहीं ले सकते। अब मैं यहां से चला जाऊंगा और तब तक वापस नहीं आऊंगा, जब तक मैं खुद के पैसों से बाइक नहीं खरीद लेता।

इतना सोच ही रहा था तभी मेरे पैर में मुझे कुछ चुभने का एहसास हुआ। नीचे देखा तो समझ आया कि जल्दबाजी में पापा के जूते पहन आया हूं। उन जूतों में कील उभरी हुई थी। जो मेरे पैर मैं बार-बार घाव किए जा रही थी। लेकिन उस समय गुस्सा अधिक था, तो मैं बड़बड़ाते हुए आगे बढ़ गया। एकाएक मुझे याद आया कि मैं पापा का पर्स भी साथ ले आया हूं।

मेरे खुराफाती दिमाग में एक ख्याल आया

क्यों ना आज पापा का पर्स चेक किया जाए। जिसे आज तक उन्होंने किसी को हाथ तक नहीं लगाने दिया था। पता नहीं कौन सा खजाना छुपा है इस पर्स में, जो किसी को हाथ नहीं लगाने देते थे। जब मैंने पापा का वह पुराना पर्स खोलकर देखा तो उसमें पैसे तो नहीं मिले। लेकिन पैसों की जगह पर एक डायरी रखी हुई थी।

तब मैंने सोचा, ओह्ह…! तो यहां खजाना छुपा रखा है। मैं समझ रहा था, कि यहां पापा ने लिखा होगा की किस से कितने पैसे लेने हैं, और किसको कितने पैसे दिए हैं। लेकिन मैं गलत था। जब मैंने उस छोटी सी डायरी का पहला पेज खोलकर देखा तो वहां पर जो लिखा था, वह थोड़ा सीरियस कर देने वाला था। डायरी में जो लिखा था, उसे पढ़ने के बाद मेरे चेहरे पर जो एक्सप्रेशन थे वह गायब हो चुके थे।

क्योंकि डायरी में वैसा कुछ नहीं था, जैसा मैं सोच रहा था। वहां पर उन पैसों का हिसाब लिखा हुआ था, जो अलग अलग कामों के लिए अलग-अलग लोगो से उधार लिए गए थे। उस लिस्ट में कंप्यूटर के नाम पर भी पैसे लिए गए थे। कुछ यूं लिखा था। 50 हजार बेटे के कंप्यूटर के लिए। यह वही कंप्यूटर था जिसे मैं आज तक यूज़ कर रहा हूं। लेकिन मुझे यह पता नहीं था, उस कंप्यूटर को खरीदने के लिए पैसे कहां से आए थे। लेकिन आज पता चल रहा था।

मुझे आज भी याद है। जब मैंने पहली बार कैमरे के लिए जिद की थी। जो मेरे पापा ने मुझे 2 हप्ते बाद मेरे बर्थडे पर ला कर दिया था। जिसे देख कर मैं बहुत खुश हुआ था, और मुझे खुश देखकर मुझसे कहीं ज्यादा अगर कोई खुश था। तो वह थे ‘पापा’। अब मेरे चेहरे से गुस्सा एकदम गायब हो चुका था। जब मैंने आगे का पन्ना पलटा तो वहां पर कुछ wishes (इच्छाएं) लिखी हुई थी।

पहली जो विश थी

उसमें जो लिखा हुआ था “अच्छे जूते पहनना”। यह बात मेरी कुछ समझ नहीं आई। तभी मेरा पांव अचानक सड़क पर भरे हुए पानी पर जा पड़ा और तभी मेरे पांव मैं कुछ गीलीपन होने का एहसास हुआ। जब मैंने जूता उतार कर देखा तो उसका तला टूटा हुआ था। यह देखकर मुझे डायरी में लिखी बात याद आ गई।

तभी मुझे मां पापा की कही बातें भी याद आ रही थी। कि कैसे माँ जब कहा करती थी पापा से – “अब तो जूते पुराने हो गए नए ले लीजिए”। तो पापा अक्सर यह कहकर टाल दिया करते थे– “जूते अभी और चलेंगे अभी कुछ दिन पहले तो लिए थे”। मुझे आज समझ आ रहा था कि कितने दिन और चलेंगे। साथ ही साथ यह भी समझ आ रहा था, कि पापा पर्स को क्यों छुपा कर रखते थे।

तभी उस डायरी को पढ़ते हुए

बस स्टैंड पर पड़ी बेंच पर आकर बैठ गया। अब उस डायरी का आखरी पन्ना बचा हुआ था। उस पन्ने को जब मैंने पलट कर देखा तो वहां कल की date लिखी हुई थी। तरीख के नीचे लिखा हुआ था 50 हजार रुपए बाइक के लिए बस इतना पढ़ा और दिमाग सन्न रह गया। अब मेरे मन में कोई शिकवा गिला नहीं बचा था। बस मेरी आंखों से आंसू चले जा रहे थे। मुझे आज तक नहीं पता तब मैं क्यों रोए जा रहा था।

अब मैं जल्दी से घर की तरफ भागा। लेकिन जूतों की वह कील पाँव में अब तक घाव बनाने में कामयाब हो चुकी थी। मैंने जूतों को रास्ते में ही निकाल कर फेंक दिया और भागते लड़खड़ाते हुए घर जा पहुंचा लेकिन पापा घर पर नहीं थे। मैं समझ गया वह कहां थे। मैं सीधा पास वाली बाइक एजेंसी की तरफ भागा। पता नहीं आज कहां से इतनी ताकत आ गई थी, कि मैं भागते हुए थक नहीं रहा था और वह भी बिना जूतों के नंगे पैर।

जैसे तैसे मैं बाइक एजेंसी पर पहुंचा

पापा वही थे। मैंने पापा को दौड़ कर गले लगा लिया। और मेरी आँखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। पापा को समझ नहीं पा रहे थे। आखिर हो क्या रहा है मैं क्यों रो रहा हूँ? मैंने पापा से कहा– “पापा मुझे मोटरसाइकिल नहीं चाहिए। आप अपने लिए जूते ले लीजिए। अब आज से मैं जो भी करुंगा अपनी मेहनत से अपने बलबूते पर पढ़ कर करूंगा।
दोस्तो….! बस इतनी सी थी ये कहानी………

The post 35 सालो बाद जब बेटे को मिली पिताजी की पुरानी डायरी ,उसमे पढ़कर जो हुआ आपकी आँखों से भी पानी आ जायेगा appeared first on Prahri.

]]>
https://prahri.com/viral/after-35-years-son-found-diary-of-his-father/5102/feed/ 0