Bihar politics Archives - Prahri https://prahri.com/tag/bihar-politics/ Unbiased Truth Sun, 18 Dec 2022 14:44:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://prahri.com/wp-content/uploads/2022/08/271792455_143283188098536_5208032850095573459_n-96x96.jpg Bihar politics Archives - Prahri https://prahri.com/tag/bihar-politics/ 32 32 शराबबंदी फेल मगर जंगलराज पार्ट 3 अपने शिखर पर भाजपा जिला प्रवक्ता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र चौधरी https://prahri.com/politics/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c/7199/ https://prahri.com/politics/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c/7199/#respond Sun, 18 Dec 2022 14:44:43 +0000 https://prahri.com/?p=7199 पटना । शराबबंदी फेल मगर जंगलराज पार्ट 3 अपने शिखर पर भाजपा जिला प्रवक्ता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र चौधरी ने बिहार में शराबबंदी फेल होने के साथ नीतीश जी की अमर्यादित भाषा का जवाब देते हुए कहा की नीतीश जी बार-बार शराबबंदी शराबबंदी का जो रट्टा लगा रहे हैं बिहार में शराबबंदी कर दी […]

The post शराबबंदी फेल मगर जंगलराज पार्ट 3 अपने शिखर पर भाजपा जिला प्रवक्ता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र चौधरी appeared first on Prahri.

]]>
पटना । शराबबंदी फेल मगर जंगलराज पार्ट 3 अपने शिखर पर
भाजपा जिला प्रवक्ता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र चौधरी ने बिहार में शराबबंदी फेल होने के साथ नीतीश जी की अमर्यादित भाषा का जवाब देते हुए कहा की नीतीश जी बार-बार शराबबंदी शराबबंदी का जो रट्टा लगा रहे हैं बिहार में शराबबंदी कर दी हमने। मगर उनका शराबबंदी पूर्णता है निष्क्रिय है बिहार में कल से परसों तक में लगभग 38 से ज्यादा लोगों की जान नकली शराब पीने से चली गई इसके पहले भी लगातार नकली शराब पीने से जिंदगी आ जा रही है। आज के समय में लोगों के घर होम डिलीवरी हो जाती है शराब। नितीश सरकार के संसदीय मंत्री कहते हैं आप हमें खबर कीजिए फिर तभी हम ना पकड़ेंगे इतनी बेवकूफी वाली बात करते हैं सरकार इनकी है प्रशासन इनका है फिर भी यह शराबबंदी को पूर्णता सफल नहीं कर पा रहा क्योंकि इनकी नियत ही नहीं है शराबबंदी को सफल करने की क्योंकि उसी के फंड से इनकी पार्टी का फंड आता है ऐसा ना होता तो कूटनी विधानसभा में शराब व्यवसाई को उम्मीदवार नहीं बनाते। जब इनसे सवाल पूछा जाता है तो यह तू तो मैं पर उतर जाते हैं नीतीश जी आपसे इस तरह की अमर्यादित भाषा की अपेक्षा हम लोगों को नहीं थे आपने जिस तरह से कल प्रतिपक्ष के नेता विजय सिंह जी के साथ तू तू मैं मैं की और विपक्ष के विधायकों को धमकी दिया। इससे वो कहावत याद आती है “संगत से गुण होत है संगत से गुण जात”! आप पर संगति का गुण आ गया है आप जंगल राज के साथ हैं आप विनाश के साथ हैं तो और अमर्यादित भाषा का उपयोग कीजिएगा क्योंकि जब तक आप हमारे साथ थे विकास का कार्य कर रहे थे आपकी भाषा की मर्यादा बनी हुई थी नीतीश जी आप को समझने की जरूरत है इस तरह की अमर्यादित भाषा बिहार की सभ्यता और संस्कृति को बर्बाद करता है पहले भी हम जंगलराज देख चुके हैं फिर से अब देख रहे हैं अब समय बदल गया है। जनता सब जानती है अगर जनता उग्र हो गई तो आप कहीं कुर्सी कुमार से पलटू राम बने थे जनता आपको भटकूराम न बना दे। ऐसे भी राजद के एक नेता ने आपको सलाह दिया ही है कि आप आपका समय पूरा हो गया आप आश्रम में चले जाएं भगवान के भजन में मन लगाएं तो आपके और आपके पार्टी का थोड़ी बहुत इज्जत बच भी जाए। मुख्यमंत्री जी को अपनी अमर्यादित भाषा के लिए नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ बिहार की जनता से माफी मांगी चाहिए और तत्कालीन नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि आप शराबबंदी तो तू करवा नहीं पाए मगर शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज जरूर करवा दिया फिर वही कहावत आ गई की नौकरी तो दे रहे हैं मगर गुंडे और गुंडागर्दी करने के लिए जंगलराज फैलाने के लिए और जो विकास करेंगे बिहार का जो देश की प्रगति के लिए काम करेंगे ऐसे लोगों पर लाठी चलवा रहे हैं नितेश जी संभल जाइए नहीं तो भाजपा अगर सड़कों पर उतर गई तो आप को समझने का वक्त नहीं मिलेगा।

The post शराबबंदी फेल मगर जंगलराज पार्ट 3 अपने शिखर पर भाजपा जिला प्रवक्ता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र चौधरी appeared first on Prahri.

]]>
https://prahri.com/politics/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c/7199/feed/ 0
शराबबंदी की विफलता पर सदन में मुख्यमंत्री का बयान शर्मसार करने वाला : अनिल कुमार https://prahri.com/politics/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a4%a8/7193/ https://prahri.com/politics/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a4%a8/7193/#respond Sun, 18 Dec 2022 14:33:52 +0000 https://prahri.com/?p=7193 पटना । छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मुद्दे पर आज जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और बिहार में शराबबंदी को विफल बताया। साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराब से मरने वाले लोगों के ऊपर दिए […]

The post शराबबंदी की विफलता पर सदन में मुख्यमंत्री का बयान शर्मसार करने वाला : अनिल कुमार appeared first on Prahri.

]]>
पटना । छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मुद्दे पर आज जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और बिहार में शराबबंदी को विफल बताया। साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराब से मरने वाले लोगों के ऊपर दिए गए बयान की तीखी भर्त्सना की और कहा कि शराबबंदी की विफलता पर मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान बिहार को शर्मसार करने वाला है। अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शराबबंदी की समीक्षा करने की मांग कर दी साथ ही यह भी कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी को वापस ले और जो लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं उसके लिए सरकार जवाबदेही तय करे।

उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2016 से 2022 तक देशभर में 6162 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होती है। बिहार सरकार अगर शराब से मरने वालों की सही रिपोर्ट सामने रखें तो यह संख्या 3000 से ज्यादा होगी। जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या सरकार के पास नहीं है। सरकार कहती है कि महज 300 लोग ही इन 6 सालों में शराब पीकर मरे हैं। यह आंकड़ों की बाजीगरी है छपरा में ही अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है लेकिन सरकारी तंत्र उसे 50 बनाने में लगी है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर आज सैकड़ों हजारों की संख्या में गरीब दलित और वंचित लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं जबकि शराब बिकवाने वाले माफिया नेता और सरकारी तंत्र में बैठे लोग बेखौफ होकर शराब का अवैध व्यापार करने में लगे हुए हैं। अनिल कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब सत्ता संभाली थी उस समय बिहार में शराब की लगभग 3095 दुकान बिहार में खुली थी। देसी और विदेशी शराब मिलाकर आजादी के बाद से लेकर जंगलराज के समय तक इतनी दुकानें बिहार में खुली थी और नीतीश कुमार जी के 10 के शासनकाल में इतनी ही शराब की दुकान खुली है। हर साल शराबबंदी से बबिहार सरकार को 4000 करोड़ का राजस्व घाटा होता है। नीतीश कुमार की सरकार ने पहले गांव-गांव में लोगों शराब पीने का लत लगाया और फिर कर दी शराबबंदी। जब शराबबंदी लागू हुई, उस समय शराब की 6100 दुकानें थी। उन्होंने कहा कि शराब आज हर गांव में खुलेआम मिल रहा है। किसी भी गांव या पंचायत में जाकर पूछिए तो पता चलेगा कि शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इससे साफ लगता है कि नीतीश कुमार जी ने बिहार में शराबबंदी नहीं सरकारी खजाने जाने वाले राजस्व की बंदी की है। शराब से जो सालाना 4000 करोड़ रुपए सरकारी कोष में जाता था, उसे नीतीश कुमार ने माफियाओं के पास ट्रांसफर कर दिया। और सरकार की तरह माफियाओं की एक समानांतर व्यवस्था कर दी जहां 4000 करोड़ पर जाने लगे। अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में सरकार ने शराबबंदी के नाम पर आंख में धूल झोंकने का काम किया है, क्योंकि जब शराबबंदी के बावजूद शराब की खपत बिहार में धड़ल्ले से हो रही है। इसके बाद आए दिन लोग मर रहे हैं। किसी का लीवर खराब हो रहा है। किसी के आंख की रोशनी जा रही है, तो यह कैसी शराबबंदी है? उन्होंने पूछा कि कि शराब के माफिया कौन है इसकी पहचान करने की जरूरत है। वह कौन लोग हैं जो शराब का व्यापार बिहार में कर रहे हैं। मुझे लगता है शराब के अवैध व्यापार में सरकारी तंत्र की मिलीभगत है। ऐसे लोग सरकार में रहकर बिहार में शराब दिखाने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि नीतीश कुमार की सरकार माफिया राज पर दबाव नहीं बना पा रही है और बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है। इसलिए इस शराब नीति की समीक्षा कर समाप्त की जाए। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव रंजन कुमार,प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल,प्रदेश प्रधान महासचिव अमर आज़ाद,प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश,सचिव दीपक राजा,अत्यन्त पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष राज कमल पटेल उपस्थित थे।

The post शराबबंदी की विफलता पर सदन में मुख्यमंत्री का बयान शर्मसार करने वाला : अनिल कुमार appeared first on Prahri.

]]>
https://prahri.com/politics/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a4%a8/7193/feed/ 0