उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शपथ लेते ही अपराध और अपराधियों पर तेजी से शिकंजा कसना शुरू हो चुका है. इस बार के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार में बुलडोजर का उपयोग जोर-शोर से किया गया और योगी आदित्यनाथ की छवि बुलडोजर बाबा के रूप में भी प्रस्तुत की गई उससे यही कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार की योगी सरकार में बुलडोजर और भी तेजी से चलेगा
इस योगी सरकार में बाहुबली अतीक अहमद की भी मुश्किले लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. पिछले सप्ताह अतीक के भाई अशरफ की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने बेटे अली पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
अतीक अहमद का छोटा बेटा अली पांच करोड़ की रंगदारी और जानलेवा हत्या के मामले में फरार चल रहा है,अली पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उस पर घोषित इनामी राशि को पच्चीस हजार से बढाकर पचास हजार कर दिया गया है . करेली पुलिस ने अली की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
पिछले साल दिसंबर महीने में अतीक के रिश्तेदार जिशान ने अली पर पांच करोड़ की रंगदारी समेत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था. घटना के समय पुलिस ने दो आरोपियों असद और कछौली को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अन्य आरोपी संजय सिंह, फुल्लू,अमन और इमरान उर्फ गुड्डू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अली अभी भी फरार है. पुलिस अब अली की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
बाहुबली अतीक अहमद अहमद इस वक्त गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध है और अतीक अहमद का बड़ा बेटा भी फरार चल रहा है. जिसपर पुलिस ने एक लाख का इनाम पहले ही घोषित कर रखा है.