मिलिए यूपी के नए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से, ऊँचे कद के वो खिलाडी जिन्होंने दिनेश शर्मा को किया आउट !

राजनीति के मैदान में फ्रंट फुट पर आकर बल्ला घुमाने वालों में हैं यूपी के नए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ! जो क्रिकेट के खिलाडी और प्रशंसक दोनों हैं, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ब्रजेश पाठक को उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पिच पर अपना निकटतम सहयोगी बनाया है

ब्रजेश पाठक बने यूपी के डिप्टी सीएम

हरदोई जिले के मल्लावां कस्बे के मोहल्ला गंगाराम में  25 जून 1964 को जन्मे ब्रजेश पाठक क़ानूनी पढ़ाई के छात्र रहे हैं । छात्र राजनीति से अपना राजनितिक सफ़र शुरू करने वाले ब्रजेश पाठक आज देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शुमार किए जाते हैं।

वर्ष 1989 में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष और 1990 में छात्र संघ के अध्यक्ष चुने जाने वाले ब्रजेश पाठक को कांग्रेस पार्टी ने 2002 के विधानसभा चुनाव में उनके गृह नगर मल्लावां विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया, परन्तु मात्र 130 वोटों के अंतर से वो यह चुनाव हार गए।

लेकिन ब्रजेश पाठक की इस हार के चर्चों की धमक लखनऊ के राजनितिक गलियारों में हर तरफ सुनाई दी,यह आहट उस समय की सबसे कद्दावर नेता बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के कानों तक भी पहुँची जो उन दिनों “सर्वजन हिताय” के अपने सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले पर उनके सहयोगी सतीश मिश्रा के साथ ताना-बाना बुन रही थीं।

बसपा के सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के मद्देनजर वर्ष 2004 में ब्रजेश पाठक को मायावती ने बसपा जॉइन करवाई और लोकसभा चुनाव में उन्हें उन्नाव से बसपा प्रत्याशी घोषित किया ।

इस बार ब्रजेश पाठक को जनता ने विजयश्री का आशीर्वाद दिया और वो संसद पहुँचे और लोकसभा में बसपा के उपनेता के रूप में अपनी पारी खेली, 2009 में ब्रजेश पाठक को बसपा ने राज्यसभा के रास्ते संसद पहुँचाया और बसपा के मुख्य सचेतक कमान सौंपी, 2014 के लोकसभा चुनाव में ब्रजेश पाठक उन्नाव लोकसभा सीट से पुन: बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी पिच पर उतरे लेकिन मोदी लहर ने अपना विकट नहीं बचा सके।

2O17 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उस समय के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने 22 अगस्त, 2016 को ब्रजेश पाठक को भाजपा का सदस्य बनाया और उन्हें लखनऊ सेंट्रल से अपना प्रत्याशी घोषित किया, ब्रजेश पाठक ने पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए इस सीट पर जीत दर्ज की।

भाजपा ने इस जीत का महत्व समझते हुए उन्हें सरकार में कानून मंत्री बनाया और फिर 21 अगस्त, 2019 को हुए सरकार के कैबिनेट विस्तार में उनका मंत्रालय बदलकर विधायी, न्याय और ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा किया गया।

हाल में हुए 2022 विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट विधानसभा से उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र सिहं गांधी उर्फ राजू गांधी को 39,512 वोटों से हराकर जीत दर्ज की।

सूत्रों के अनुसार भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने  ब्रजेश पाठक के नाम पर चर्चा की और उनका कद बढ़ाकर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में उप-मुख्यमंत्री की कमान सौंपी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here