सभी वर्गों की उत्थान में बाबा साहेब की अहम भूमिका रही- सम्राट चौधरी

पटना। पटना के ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट के सभागार में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र के लिए योगदान को लेकर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और संवैधानिक क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किए हैं, जिन्हें भारत में हमेशा याद रखा जाएगा।

श्री चौधरी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन के 65 सालों में सामाजिक और संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य किए।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने इसके अलावा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाज में फैले छुआछूत, जात पात, ऊंच-नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए भी कार्य किए और बेजुबानों को जुबान दी।

श्री चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब इतने अच्छे सामाजिक अगुआ थे कि सही बातों को सामने लाने के लिए उन्होंने कई पत्र- पत्रिकाओं का प्रकाशन करवाया और उसका खुद से संपादन किया। जैसे साल 1927 से 1956 के दौरान मूकनायक, बहिष्कृत भारत, समता, जनता और प्रबुद्ध भारत नामक पांच साप्ताहिक और पाक्षिक पत्र-पत्रिका का संपादन किया. उन्होंने ये भी कहा कि बाबा साहेब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को जागरूक करने के लिए कई सराहनीय कार्य किए। कमजोर विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, नाइट स्कूल, ग्रंथालयों की व्यवस्था करवाया। सन् 1945 में उन्होंने अपनी पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी के जरिए मुम्बई में सिद्वार्थ महाविद्यालय तथा औरंगाबाद में मिलिन्द महाविद्यालय की स्थापना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here