नितेश सिंह कछवाहा ने 8 जनवरी को हो रहे भोपाल में विशाल क्षत्रिय जन आंदोलन का समर्थन किया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाहा ने खुला समर्थन करते हुए जीवन सिंह शेरपुर जी के द्वारा हो रहे विशाल क्षत्रिय जन आंदोलन का समर्थन किया, यह जन आंदोलन आरक्षण के खिलाफ है सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है, समाज के गरीब वर्गों को को आरक्षण में समानता का पूर्ण अधिकार मिलना चाहिए और यह कानून पूरे देश में लागू हो यह बात नितेश सिंह कछवाहा ने कहा, और आए दिन मध्यप्रदेश से लेकर जितने भी अदर राज्य हैं हर जगह यह आंदोलन अपना आगाज रूप लेगा, उन्होंने तमाम क्षत्रिय संगठन, आरक्षण के खिलाफ लड़ रहे जितने भी सामाजिक संस्था सभी को आह्वान करते हुए कहा कि इससे महा रैली में हर किसी को भोपाल में शामिल होना चाहिए और समर्थन करना चाहिए,चाहे देश का कोई भी क्षत्रिय सामाजिक संगठन हो न्याय प्रिय जब जरूरत पड़े तो एक प्लेटफार्म पर आकर अपने आंदोलन को मजबूत तरीके से उठाएं, नितेश सिंह , मध्य प्रदेश के जितने भी क्षत्रिय राजपूत सरदार है सभी को इस महारैली में शामिल होने को कहा अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के कार्यकर्ता पदाधिकारी हर कोई पूरे देश से इस, जन आंदोलन को सफल बनाएं और भाई जीवन सिंह शेरपुर को इतने बड़े आह्वान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here