केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मुंगेर के पौराणिक कष्टहरणी घाट के गंगा तट पर नमामि गंगे के द्वारा चलाए जा रहे घाट पुनर्निर्माण कार्य में श्रम दान भी किया उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन, मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार,जिला संगठन प्रभारी सह लोकसभा प्रभारी प्रकाश भगत, जमालपुर विधानसभा प्रभारी सह जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र चौधरी,जिला महामंत्री सह मुंगेर विधानसभा प्रभारी, लोकसभा विस्तारक रीतेश जी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी थे।
मांननीय मन्त्री ने वहां के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की तथा कहा कि उन्होंने मुंगेर की ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्व के बारे में काफी कुछ सुन रखा था जिसे देखने आया हूँ।मुंगेर में धार्मिक,सांस्कृतिक पर्यटन गति-विधि को बढ़ावा देने की असीम संभावनाएं हैं ।
मंत्री जी ने मुंगेर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चण्डिकास्थान का भी दर्शन किया । मंत्री जी का अगला पड़ाव मुंगेर का पौराणिक सीताकुंड भी था जहां उन्होंने गर्म जल के कुंड को देख कर उसे वाटर थेरैपी ट्रीटमेंट के अनुकूल बताया ।उन्होंने वहां के कुंड नाला में कुछ स्थानीय लोगों को कपड़ा धोते देख अप्रसन्नता व्यक्त की एवम वहां के प्रबंधन से उसपर तत्काल रोक लगाने को कहा मौके पर मौजूद विधायक से उन्होंने कहा कि वे कुंड के किनारे स्थित राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार स्वयम के स्तर पर करा दें, साथ हीं साथ वहां आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था भी करा दें । विधायक ने अतिशीघ्र इसे कार्य को सम्पन्न करा देने का वादा भी किया ।
प्रहरी, ख़बरों का बाज़ार नहीं, सिर्फ समाचार सही!
हम देश दुनिया से लातें हैं आपके लिए वास्तविक समाचार, समसामयिक मामले तथा समाज के विभिन्न वर्गों की राय एवं निष्पक्ष विश्लेषण। हम गहराई तक पहुंचकर तथ्यों की जांच करते हैं और प्रोपेगंडा का पर्दा फाश करते हैं। राजनीति हो या मनोरंजन, स्वास्थ्य हो या विज्ञान, हर विषय पर मिलेगा आपको यहाँ बस सच्चा सरल ज्ञान।