आने वाले 19 सितम्बर से
आईपीएल के बचे हुवे मैचेस शुरू हो रहे हैं। आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार की तरह है, इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेती हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही एक टीम में खेलने वाले प्लेयर्स आईपीएल में एक दूसरे के विरुद्ध खेलते नजर आते हैं, शायद इसीलिए आईपीएल का रोमांच और बढ़ जाता है। आईपीएल में कुछ टीमों ने तो एक से ज्यादा ट्रॉफी अपने नाम किया है वही कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनको अबतक ट्रॉफी जीतना नसीब नहीं हुआ है। इन्ही टीमों में से एक है विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB), जिसने अब तक आईपीएल में एक भी ख़िताब नहीं जीता है।
RCB ने 2016 में
फाइनल हारने के बाद से अब तक प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष किया है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने RCB को लेकर एक बात कही है। गौतम गंभीर का कहना है कि RCB के पास कई धाकड़ बल्लेबाज हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए RCB का एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज सिरदर्द बन सकता है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘विराट कोहली की टीम में एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे लोग हैं, जिनका होना काफी फायदेमंद है। अगर मैक्सवेल नहीं भी होते हैं तो डिविलियर्स का होना भी बहुत बड़ी बात है क्योंकि एक ही बल्लेबाज हैं जो बुमराह जैसे गेंदबाज पर हावी हो सकता है और वो हैं डिविलियर्स। मैंने किसी और को बुमराह के खिलाफ निरंतरता के साथ इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा। डिविलियर्स बहुत शानदार बल्लेबाज हैं, वो अलग हैं।’
गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘जाहिर सी बात है, विराट के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान पर जाकर विपक्षी टीम पर हावी होना चाहते हैं, खासकर आईपीएल में। इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके सामने पांच और छह टॉप इंटरनेशनल गेंदबाज होते हैं, ये आपके सामने आईपीएल में हो नहीं होता है। आपके पास दो या तीन इंटरनेशनल गेंदबाज ही होते है और साथ ही घरेलू गेंदबाज होते है जिन पर आप हावी हो सकते हैं। इसलिए विराट और डिविलियर्स पर ज्यादा दबाव होगा। आप जब सालों तक खिताब नहीं जीतते हो तो दबाव बढ़ता जाता है।’
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस ने अबतक आईपीएल की 5 ट्रॉफी अपने नाम की है। वही विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहली ट्रॉफी के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में दबाव विराट कोहली के ऊपर ज्यादा है। लेकिन मौजूदा आईपीएल में अगर देखा जाए तो विराट कोहली की टीम RCB मुंबई इंडियंस से मजबूत दिख रही है। ऐसे में विराट कोहली अपनी टीम की परफॉरमेंस को बरक़रार रखना चाहेंगे। वही दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को मुश्किल-से-मुश्किल कंडीशंस से निकलकर भी ट्रॉफी की तरफ बढ़ने के लिए जाना जाता है। खैर,आगे इस आईपीएल में क्या होने वाला है ये तो आने वाले वक़्त के साथ मालूम चल ही जायेगा, लेकिन एक बात तो तय है दर्शको को मजा तो भरपूर आने वाला है।