छक्के जड़ने से लेकर विकेट लेने में टॉप खिलाडी, देखें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 10 खास आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप 2022

(T20 World Cup 2022) में अब तक दो-तिहाई मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों के बाद इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने के मामले में श्रीलंकाई खिलाड़ी टॉप पर हैं. हालांकि इसका एक कारण यह भी है कि सुपर-12 राउंड में श्रीलंका की टीम को अन्य बड़ी टीमों के मुकाबले 3-3 मैच ज्यादा खेलने का मौका मिला है. श्रीलंका, नीदरलैंड्स, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फर्स्ट राउंड में भी मैच खेले थे. भारत समेत आठ बड़ी टीमें इस राउंड में नहीं थी.

1. सर्वोच्च स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट खोकर 205 रन जड़े.
2. सबसे बड़ी जीत: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से शिकस्त दी.
3. सबसे ज्यादा रन: श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 6 पारियों में 180 रन जड़े हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 36 और स्ट्राइक रेट 156.52 रहा है.
4. सर्वश्रेष्ठ पारी: दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन की पारी खेली.
5. सबसे ज्यादा छक्के: रिली रोसो अब तक 8 छक्के जड़ चुके हैं.
6. सबसे ज्यादा विकेट: श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान इनका गेंदबाजी औसत 16.30 और इकोनॉमी रेट 7.08 रहा है.
7. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सेम करन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके.
8. सबसे बेहतर विकेटकीपिंग: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने विकेट के पीछे 6 शिकार किए.
9. सबसे बड़ी साझेदारी: दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो और क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 168 रन की साझेदारी की.
10. सबसे ज्यादा कैच: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 6 मैचों में 6 कैच लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here