बाप – बेटे की ये सेल्फी खूब धूम मचा रही है इंटरनेट पर

Father’s Day

पर हम आपको पिता-पुत्र (Father Son Viral Selfie) की ऐसी जोड़ी के बारे में बताएंगे, जो एक ही विभाग में नौकरी करते हैं. उनकी एक सेल्फी ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है.

यूं तो बच्चों का अपने पिता से रिश्ता ही अलग होता है. इस रिश्ते में अगर ज्यादा बातें न भी हों तो उनके दिल जुड़े होते हैं. उनके बीच के प्यारे पल अगर कहीं कैमरे में कैद हो जाएं तो ये खूबसूरत याद बन जाते हैं. एक ऐसी ही सेल्फी इस वक्त इंटरनेट पर वायरल (Viral On Social Media) हो रही है, जिसमें पिता-पुत्र (Father Son Viral Selfie) की जोड़ी अचानक ही एक-दूसरे से टकराई और प्यारी सी याद बन गई.

वायरल हो रही फोटो में

एक पिता-पुत्र की जोड़ी ट्रेन के गुजरते समय एक दूसरे से मिलती है. पुत्र ने अपने पिता के साथ इसी वक्त एक सेल्फी ले ली और ये सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों को एक विभाग में काम करने वाले पिता और पुत्र का ये अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है.

लोगों को खूब पसंद आया बॉन्ड

वायरल तस्वीर में दिखाई दे रहे पिता-पुत्र रेलवे में काम करते हैं. इनमें से बेटा टीटीई यानि ट्रैवेल टिकट एक्ज़ामिनर है, जबकि पिता रेलवे में ही गार्ड के पद पर तैनात हैं. उन दोनों की ड्यूटी अलग-अलग ट्रेन में थी और संयोग से उनकी ट्रेनों ने क्रॉस किया तो ये प्यारी सी सेल्फी बन गई. इस फोटो को ट्विटर पर @Suresh__dhaka29 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 80 हज़ार लोग पंसद कर चुके हैं.

बांग्लादेश रेलवे में कर्मचारी हैं पिता-पुत्र

ट्विटर पर धूम मचा रही सेल्फी को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि पिता और बेटा बांग्लादेश रेलवे में कार्यरत है. बेटे के टीटीई बैज पर बांग्लादेश रेलवे भी लिखा हुआ है. लोगों ने इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं.

ज्यादातर लोगों ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये अब तक की सबसे सुंदर सेल्फी है. उन्हें पिता-पुत्र के बीच का प्रेम और ये प्यारा सा लम्हा बेहद पसंद आया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here