आकर्षण का केंद्र बने गोबर से बनाए गए 35 फीट लंबे गोवर्धन, लोगों ने की उन्नत खेती की कामना

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के

नई मंडी गौशाला में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) धूमधाम से मनाई गई. यहां गोबर से 35 फुट के गोवर्धन (Govardhan) महाराज बनाए गए थे. यहां पिछले लगभग 60 वर्षों से गोबर से गोवर्धन बनाए जा रहे हैं. गोवर्धन महाराज को बनाने के लिए पहले बंगाल से कारीगर बुलाए जाते थे लेकिन 20 साल से मुजफ्फरनगर के कारीगर ही बना रहे हैं. इसे बनाने में कारीगरों को 10-12 दिन का वक्त लगा.

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी किए दर्शन

इस दिन इस गौशाला में सुबह से ही कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया जाता है जबकि शाम के समय यहां हजारों लोग गोवर्धन भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए गौशाला मैनेजर शशि कुमार मिश्रा ने बताया, ‘हमारे यहां हर वर्ष गोबर से लगभग 35 फुट के गोवर्धन महाराज मनाए जाते हैं. पहले बंगाल के कारीगर इसे बनाने के लिए आते थे. अब जब से उनका आना बंद हुआ है तब से तकरीबन 20 साल से मुजफ्फरनगर जनपद के ही कारीगर ही इसे बनाते हैं.’ बताया जा रहा है कि लगभग 50 हजार लोग गोवर्धन महाराज के दर्शन करने आते हैं. इसबार मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था.

स्थानीय निवासियों में दिखा उत्साह

स्थानीय निवासी सुनील तायल ने बताया कि यहां पर दिवाली से अगले दिन गोवर्धन की पूजा होती है लेकिन इस बार ग्रहण के चलते एक दिन बाद हो रही है. उनका कहना है कि ऐसे गोवर्धन महाराज पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं और नहीं बनाए जाते हैं. यहां शाम के समय मेला लगता है जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं. उधर, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर लोगों को प्रसाद बांटा और इससे जुड़ी तस्वीरें भी ट्वीट कीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here