देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा उद्घाटित व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित “गंगा विलास क्रूज़” का मुंगेर गंगा नदी के बबुआ घाट तट पर दिनांक 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 08.45 बजे के करीब आगमन होने जा रहा है , इस क्रूज़ में यूरोपीय देशों के 70 यात्री सवार हैं जो 51 दिनों की लंबी यात्रा पर हैं ।
इन यात्रियों की परिभ्रमण सूची में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा संसूचित बिहार योगविद्यालय का परिभ्रमण समाविष्ट है। इस यात्रा का उधेश्य भारत की सांस्कृतिक,आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है ।
इसके अलावा पर्यटकों का दल मीर कासिम का किला,कष्टहरणी घाट आदि का भ्रमण कर पुनः क्रूज़ से सुल्तानगंज की ओर प्रस्थान कर जाएगा । इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार सतत प्रयत्नशील है और यह सबकुछ दुनियां के श्रेष्ठतम राजनेता नरेन्द्रमोदी जी के विजन का हिस्सा है । पर्यटकों के दल के भ्रमण में सहयोग के लिए जिला प्रवक्ता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेन्द्र चौधरी ब प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मण्डल को दायित्व दिया गया है ।
पर्यटकों के दल का बाबुआ घाट में भाजपा कार्यकर्ता एवम मुंगेर विधायक प्रणव कुमार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा ।
प्रहरी, ख़बरों का बाज़ार नहीं, सिर्फ समाचार सही!
हम देश दुनिया से लातें हैं आपके लिए वास्तविक समाचार, समसामयिक मामले तथा समाज के विभिन्न वर्गों की राय एवं निष्पक्ष विश्लेषण। हम गहराई तक पहुंचकर तथ्यों की जांच करते हैं और प्रोपेगंडा का पर्दा फाश करते हैं। राजनीति हो या मनोरंजन, स्वास्थ्य हो या विज्ञान, हर विषय पर मिलेगा आपको यहाँ बस सच्चा सरल ज्ञान।